Jhajjar police arrested the prize-winning liquor smuggler accused Crime Update | झज्जर पुलिस ने पकड़ा इनामी शराब तस्कर: तीन महीने पहले भगौड़ा घोषित हुआ, कमिश्नर ने रखा था 5000 रिवार्ड – Jhajjar News

Actionpunjab
3 Min Read



पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्करी का आरोपी।

झज्जर पुलिस ने पंजाब से शराब तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 2023 में शराब के मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। कोर्ट से पीओ घोषित होने पर भी फरार चल रहा था। जिस पर झज्जर पुलिस कमिश्नर की ओर से 5 हजार रुपए का इनाम भी

.

झज्जर पुलिस की सीआईए टीम ने शराब तस्करी के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। दरअसल, मामला दिसंबर 2023 का है, जिसमें शराब से भरी एक गाड़ी को पकड़ा गया था। उसमें पकड़े गए आरोपी बीरबल निवासी मदरेणी, राजस्थान से पूछताछ में मुख्य आरोपी सूरजमुख निवासी अंबाला हाल निवासी खरड़,पंजाब का नाम सामने आया।

झज्जर पुलिस ने रखा था 5 हजार का इनाम

तब से आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। वहीं, झज्जर सीआईए पुलिस निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के काफी प्रयास किए गए लेकिन वह पहुंच से बाहर रहा। जिस पर 11 जून 2025 में पीओ घोषित किया गया। आरोपी सुरमुख पर पुलिस आयुक्त झज्जर द्वारा 5000 का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी के साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

रिमांड पर पूछताछ के बाद कोर्ट पेश कर भेजा जेल

सीआईए निरीक्षक विवेक ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें चार मामले बिहार, चार मामले गुजरात, एक मामला पटियाला और एक यमुनानगर में दर्ज हैं। कई आपराधिक मामलों में आरोपी को 3 सितंबर 2025 को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के दौरान जिस व्यक्ति ने वारदात में प्रयोग ट्रक बेचा था उसे भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं पीओ घाषित इनामी आरोपी को भी रविवार को जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *