- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Tanya Mittal Was About To Commit Suicide At The Age Of 19, Family Forced For Marriage, GauhAR KHAN LASHED OUT AT KUNICKA FOR QUESTIONING HER UPBRINGING
34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में जाते ही सुर्खियों में हैं। शो में एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड्स और रईसी के दावों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। हालांकि सोमवार को आए एपिसोड में सीनियर कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद द्वारा तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल खड़े किए गए, जिससे उनका ब्रेकडाउन हो गया। फूट-फूटकर रोते हुए तान्या ने बताया है कि वो 19 साल की उम्र में आत्महत्या करने वाली थीं। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस विजेता रह चुकीं गौहर खान ने भी तान्या का सपोर्ट करते हुए कुनिका सदानंद को फटकार लगाई है।
टेलीकास्ट हुए एपिसोड में देखा जा सकता है कि एक टास्क के दौरान कुनिका सदानंद ने तान्या से कहा कि उनकी मां ने उन्हें कुछ नहीं सिखाया। इसके अलावा भी कुनिका ने उनकी परवरिश पर कई कमेंट्स किए। टास्क खत्म होते ही तान्या बुरी तरह रो पड़ीं। सभी घरवाले उन्हें चुप करवाने की जद्दोजहद कर रहे थे, जिस समय उन्होंने कहा कि उनके घरवाले 19 साल की उम्र में उनकी शादी करवाने वाले थे। इससे परेशान होकर वो आत्महत्या करना चाहती थीं। तान्या ने ये भी कहा कि वो अपने परिवार के खिलाफ जाकर इन्फ्लूएंसर बनी हैं और इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस इंसीडेंट के बाद सभी घरवाले कुनिका सदानंद के खिलाफ हो गए। प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और जीशान कादरी ने कुनिका के इस रवैये पर उनसे जमकर झगड़ा किया। अब शो की पूर्व विजेता रह चुकीं गौहर खान ने भी कुनिका को फटकार लगाई है।
गौहर खान ने ऑफिशियल X अकाउंट से लिखा है, ‘खुद के मां होने की दुहाई देना, बाहर की बातें मत करना वगैरह, और फिर इतनी आसानी से किसी और की मां के बारे में बातें कहना, ये वाकई चौंकाने वाला है। क्या ये डबल स्टैंडर्ड नहीं है। उम्मीद है कि 61 साल की उम्र में भी आप आलोचना के योग्य हैं। वही अपेक्षा करो जो आप दे सकते हो, वर्ना बिल्कुल मत करो।’

बताते चलें कि तान्या मित्तल एक पॉपुलर इन्फ्लूएंसर हैं। ज्यादातर लोग उन्हें उनकी साड़ी स्टाइल करने के वीडियो के लिए जानते हैं। सबसे ज्यादा तान्या तब सुर्खियों में रहीं जब महाकुंभ में हुई भगदड़ के बीच तान्या ने दावा किया कि उन्होंने बॉडीगार्ड्स की मदद से कई लोगों की जान बचाई है।