Amritsar Road Accident ; Granthis Tragic Death | Kathu Nangal | अमृतसर में सड़क हादसे में ग्रंथी की दर्दनाक मौत: अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर; गुस्साए परिजनों ने हाईवे किया जाम – Amritsar News

Actionpunjab
2 Min Read


कत्थूनंगल में एक्सीडेंट की जांच करते हुए पुलिस व खड़े स्थानीय लोग।

पंजाब के अमृतसर के थाना कत्थूनंगल क्षेत्र के अधीन आने वाले गांव झंडे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। झंडे स्थित जीओ पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे जसपाल सिंह पुत्र गुरभे

.

जानकारी के अनुसार, मृतक जसपाल सिंह पेशे से ग्रंथी थे और गांव सोहिया, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवा निभा रहे थे। रोजाना की तरह वे अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, लेकिन गांव झंडे के पास पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

कत्थूनंगल में एक्सीडेंट की जांच करते हुए पुलिस व खड़े स्थानीय लोग।

कत्थूनंगल में एक्सीडेंट की जांच करते हुए पुलिस व खड़े स्थानीय लोग।

पुलिस की देरी से भड़के परिजन

परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादसे की सूचना कई बार थाना कत्थूनंगल पुलिस को दी गई, लेकिन करीब दो घंटे तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हो गए और उन्होंने अमृतसर–पठानकोट नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

थाना कत्थूनंगल के एएसआई अजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द से जल्द दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करेगी। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने हाईवे का जाम खोल दिया और यातायात बहाल हो सका।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *