Karnal Liquor Shop Firing Case, Two Shooters Injured in Police Encounter, Third Accused Absconding | करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला: वारदात में तीन आरोपी शामिल, दोनों शूटर्स के पैरों में लगी गोलियां, तीसरा अभी भी फरार – Karnal News

Actionpunjab
8 Min Read


घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई पुलिस।

करनाल में एनएच-44 पर झिंझाडी के पास शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाले शूटर्स और सीआईए-2 पुलिस के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ कुरानी गांव के नजदीक रंबा नहर की पटरी पर हुई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन बदमाशों न

.

पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी। बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर जा रहे थे। पुलिस ने न सिर्फ एक वारदात को नाकाम किया बल्कि बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में घायल बदमाशों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपियों से पिस्टल व बाइक को बरामद किया है।

सूचना के बाद रात को अस्पताल में पहुंचे डीएसपी राजीव कुमार।

सूचना के बाद रात को अस्पताल में पहुंचे डीएसपी राजीव कुमार।

इसके बाद घटनास्थल पर डीएसपी, सदर थाना पुलिस, इंद्री थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपियों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया इस वारदात में तीसरे और शामिल है जिसके चलते अभी नामों को खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया है सभी आरोपी लोकल ही है। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। इलाज के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि वारदात में शामिल आरोपियों का भी खुलासा हो सके।

मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करती एफएसएल टीम।

मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करती एफएसएल टीम।

सिलसिलेवार ढंग से समझिये पूरा मामला… बीती 2 सितंबर की देर रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक दौड़ते हुए विवान होटल के नजदीक बने शराब ठेके तक पहुंचे। दोनों बदमाशों ने ठेके के बाहर से ही धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां ठेके के ग्लास डोर पर लगी थी, जो चकनाचूर हो गए थे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

मौके से पिस्तोल व बाइक को बरामद करती पुलिस।

मौके से पिस्तोल व बाइक को बरामद करती पुलिस।

सीसीटीवी फुटेज में दिखी दहशत सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों बदमाश गन लेकर ठेके की तरफ दौड़ते नजर आए। उनमें से एक ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेट रखा था और लाल शर्ट व डार्क ब्लू पैंट पहनी थी। वह आगे खड़ा होकर गोली चला रहा था। दूसरा बदमाश सफेद कपड़ा मुंह पर बांधे, लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में था। वह पीछे खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पास खड़ा पीली टी-शर्ट वाला युवक मौके से भाग गया। यहां तक कि दो आवारा कुत्ते भी गोलियों की आवाज से डरकर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और उसी रास्ते से फरार हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम।

सोशल मीडिया पर ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी वारदात के दो दिन बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ। जिसमें रोहित गोदारा गैंग से जुड़े विरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू तिवारी ने करनाल शराब ठेके पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है, उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार है, जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका, सभी का भी यही अंजाम होगा। इसके साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी, उसमें भी वीरेंद्र चारण ने पोस्ट में लिखी हुई बातों को दोहराया था।

बदमाशों द्वारा ली गई जिम्मेवारी की पोस्ट।

बदमाशों द्वारा ली गई जिम्मेवारी की पोस्ट।

पुलिस जुटी हुई थी आरोपियों की तलाश में घटना की बाद से ही करनाल सदर थाना और सीआईए की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद मंगलवार 9 सितंबर की रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ठेके पर फायरिंग करने वाले बदमाश इंद्री रोड पर कुराली गांव के नजदीक है और बाइक पर जा रहे है। तुरंत सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, पुलिस ने चेतावनी भी दी, लेकिन बदमाशों ने हथियार नहीं डाले और पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी है। जिससे गाड़ी का शीशा ब्रेक हुआ है और बोनट पर गोली के निशान है।

सीसीटीवी में कैद आरोपियों की तस्वीरे।

सीसीटीवी में कैद आरोपियों की तस्वीरे।

आरोपियों के टांग में लगी गोली पुलिस ने बदमाशों को रोकने के लिए फायरिंग की, जो बदमाशों की टांग पर लगी। जिससे वह घायल हो गए और उनकी टांग से खून बहने लगा। पुलिस तुरंत दोनों काे अस्पताल लेकर गई। जहां पर उनका इलाज करवाया जा रहा है। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और करनाल जिला के आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और गोलियों के खोल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया।

रात को शराब के ठेके पर फायरिंग करते बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज।

रात को शराब के ठेके पर फायरिंग करते बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज।

डीएसपी राजीव ने दी पूरे मामले की जानकारी डीएसपी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच-44 पर झिंझाडी के पास शराब के ठेके पर फायरिंग हुई थी। एसपी करनाल ने सभी टीमों को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके बाद आज सीआईए-2 के इंचार्ज प्रवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम इंद्री के इलाके में थी। उनके पास मुखबरी आई कि जिन लोगों ने शराब के ठेके पर फायरिंग की थी, वे एक बाइक पर और नकाब लपेटकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है। सीआईए-2 की टीम ने नाकाबंदी की। दोनों बदमाश बाइक पर थे और उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। उधर पुलिस ने भी इनको पकड़ने के लिए घेराबंदी का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की। गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी है, लेकिन पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है।

रात को मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस की टीमें।

रात को मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस की टीमें।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों को चोटे आई है और पैर पर गोलियां लगी है। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इनका इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि एक आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। दोनों की करनाल डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले है। अभी इन आरोपियों का नाम नहीं बता सकते, वह प्रैस रिलीज के माध्यम से डिस्क्लोज किया जाएगा। दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य आरोपियों की संलिप्तता का भी खुलासा हो सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *