Punjab Former CM Beant Singh killer Jagtar Tara presented in Jalandhar court | Punjab | Former CM Beant Singh | Jagtar Singh Tara | Punjab Police | पंजाब पूर्व सीएम का हत्यारा जगतार तारा कोर्ट में पेश: बेअंत सिंह की हत्या में था शामिल, साल 2009 में भोगपुर में दर्ज हुआ था केस – Jalandhar News

Actionpunjab
2 Min Read



जालंधर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे जगतार सिंह तारा।

पंजाब के जालंधर में आज बुधवार को पूर्व CM स्व. बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह तारा को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। तारा के खिलाफ थाना भोगपुर में फंडिंग का केस दर्ज है। उसी केस में आज उसे कोर्ट में लाया गया। चारों तरफ पुलिस का सु

.

भोगपुर थाने में दर्ज केस को लेकर तारा को जालंधर में पेश किया गया था। तारा को भोगपुर में दर्ज एफआईआर नंबर 103 के तहत फंडिंग के मामले में आज कोर्ट में पुलिस लेकर आई थी। 28 सिंतबर 2009 में यह केस दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने आरोप लगाए थे कि अवैध तरीके से तारा ने कुछ फंडिंग की थी।

उक्त फंडिंग में शामिल उक्त व्यक्तियों को जेल भेजा गया था। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें वापस जेल ले जाया गया। इस दौरान उनकी मीडिया के साथ कुछ बातचीत हुई। उन्होंने पंजाब को एक साथ आगे आना होगा और पंजाबी आ भी रहें हैं।

पंजाबियों को एकजुट होने को कहा

तारा का संदेश सुनाते हुए उनके समर्थक ने कहा- मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी। तारा ने कहा- चढ़दी कलां में है। उन्होंने पंजाब के आई बाढ़ को लेकर बात करते हुए इस समय सभी इकट्ठे होकर पंजाबियों की मदद करें।

उन्होंने लोगों को एक बार फिर से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने दिल्ली के आगे हाथ ना फैलाने की अपील की है। वहीं तारा की पेशी को लेकर उनके साथी ने बताया कि बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बीते दिन पंजाब दौरे पर आए और 1600 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पैसे से पंजाब के हालात सुधर नहीं सकते, हालांकि कुछ राहत मिल सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *