जोधपुर बास्केटबॉल एसोशिएशन की प्रतियोगिता का केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शुभारंभ किया।
जोधपुर में जिला बास्केटबॉल संघ के देखरेख में फर्स्ट जोधपुर चैलेंज कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। उद्घाटन मैच में पुरुष वर्ग के यंग ओरियन ने मेजबान जोधपुर को 68 -46 के अंतर से हराया
.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इस प्रतियोगिता को प्रतिवर्ष निरंतर करवाया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने आए खेल राज्य मंत्री केके विश्नोई ने जोधपुर में बास्केटबॉल के लिए इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री शेखावत मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों से भी मिले।
आयोजन सचिव देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इसमें पुरुष वर्ग में आठ और महिला वर्ग में 4 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में कुल 10 लाख रुपए की इनामी राशि खिलाड़ियों को वितरित की जाएगी।