Rahul Gandhi Gujarat Visit Photos Update; Junagadh Congress Workshop | BJP | राहुल गांधी आज गुजरात आएंगे: जूनागढ़ में कांग्रेस के शिविर में भाग लेंगे, राज्य के शहर-जिला अध्यक्षों से बात करेंगे

Actionpunjab
4 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Rahul Gandhi Gujarat Visit Photos Update; Junagadh Congress Workshop | BJP

जूनागढ़20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राहुल गांधी शुक्रवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे। वे आज जूनागढ़ के प्रेरणाधाम में हो रहे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिवर में शामिल होंगे। राहुल गांधी दोपहर 1 बजे केशोद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से जूनागढ़ के भवनाथ में स्थित प्रेरणाधाम पहुंचेंगे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे इसके बाद राहुल गांधी दोपहर 2 बजे शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस का यह ट्रेनिंग कैंप गुजरात में कांग्रेस के नवनियुक्त शहर-जिला अध्यक्षों के लिए हो रहा है। शिविर 10 से 19 सितंबर तक होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा- गुजरात में ही नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को झूला झुलाया था। लेकिन जब चीन ने हमारे सैनिकों पर हमला किया, सीमाओं पर कब्जा किया तो मोदी बोले कि हमारी सीमा में कोई घुसा नहीं है। अब खुद ही जाकर चीन के गले पड़ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

कार्यक्रम का उद्घाटन करने जूनागढ़ पहुंचे थे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन करने जूनागढ़ पहुंचे थे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे।

कार्यक्रम मेंं मौजूद गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नवनियुक्त शहर व जिलाध्यक्ष।

कार्यक्रम मेंं मौजूद गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नवनियुक्त शहर व जिलाध्यक्ष।

राहुल गांधी 7 महीने में 5वीं बार गुजरात आएंगे

  • 7-8 मार्च के बीच राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस के जिला और तालुका कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
  • 8-9 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित रहे।
  • 15-16 अप्रैल को अहमदाबाद और मोडासा में गठबंधन सृजन अभियान का शुभारंभ किया।
  • 26 जुलाई को आणंद जिले में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया था।
मीडिया से बात करते हुए बनासकांठा की सांसद गेनीबेन ठाकोर।

मीडिया से बात करते हुए बनासकांठा की सांसद गेनीबेन ठाकोर।

शिविर संगठन को मजबूत करेगा: सांसद गेनीबेन

गुजरात की एकमात्र बनासकांठा सीट से लोकसभा सांसद गेनीबेन ठाकोर ने कहा कि कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर संगठन को मजबूत करने के लिए है। आज आधा गुजरात बाढ़ग्रस्त है। कांग्रेस के शासन में राज्य में जितने बांध और झीलें बनीं, भाजपा के शासन में उतने बांध और झीलें नहीं बनीं।

साथ ही युवा बेरोजगार हैं। गुजरात में पिछले 30 सालों से भाजपा की सरकार है, लेकिन नए बांध या झीलें नहीं बनीं। जिससे वर्तमान में स्थिति काफी गंभीर है। वर्तमान में गुजरात सरकार स्थायी भर्ती के बजाय अनुबंध के आधार पर भर्ती कर रही है। इन सभी मुद्दों पर इस शिविर में चर्चा की जाएगी।

—————————————-

राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

राहुल बोले- गुजरात कांग्रेस के आधे नेता BJP से मिले:हमारे बब्बर शेर चेन से बंधे; यहां पार्टी नाकाम यह कहने में शर्म नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की लीडरशिप में दो तरह के लोग हैं। उनमें बंटवारा है। एक हैं जो जनता के साथ खड़े हैं, जिनके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है। दूसरे वे हैं, जो जनता से कटे हुए हैं, दूर बैठते हैं और उनमें से आधे बीजेपी से मिले हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

राहुल बोले- गुमनाम दलों को ₹4300 करोड़ कहां से मिले:पूछा- क्या चुनाव आयोग इस चंदे की जांच करेगा या एफिडेविट मांगेगा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात में गुमनाम राजनीतिक दलों को मिले 4300 करोड़ रुपए के चंदे पर चुनाव आयोग (EC) से सवाल किए। उन्होंने दैनिक भास्कर की रिपोर्ट शेयर कर कहा कि इन 10 पार्टियों ने इतना बड़ा चंदा तो लिया, लेकिन सिर्फ 39 लाख रुपए खर्च दिखाया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *