yamunanagar-ayush-health-worker-sangeeta-body-found-western-yamuna-canal update | यमुनानगर में स्वास्थ्यकर्मी का नहर में मिला शव: कल ड्यूटी के बाद घर नहीं लौटी, सुबह मिला बॉडी, पुलिस कार्रवाई में जुटी – Yamunanagar News

Actionpunjab
2 Min Read



यमुनानगर आयुष विभाग में कार्यरत एक महिला स्वास्थ्यकर्मी का शव आज सुबह रादौर में पश्चिमी यमुना नहर में से बरामद हुआ है। मृतका की पहचान 34 वर्षीय संगीता निवासी झंडा चौक जगाधरी के रूप में हुई है और वह तेजली रोड स्थित आयुष विभाग में कार्यरत थी।

.

संगीता गुरुवार शाम से लापता थी, जिसकी आसपास के एरिया में परिजनों व पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। आज शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे रादौर क्षेत्र में पश्चिमी यमुना नहर में उसका शव उतराता दिखाई दिया। किसी ने इस महिला के शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पति ने लापता होने की शिकायत कराई थी दर्ज

झंडा चौक निवासी गगनदीप ने गुरुवार की शाम रामपुरा पुलिस चौकी में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी संगीता तेजली रोड स्थित आयुष विभाग में कार्यरत है। वह रोजाना ड्यूटी के लिए घर से सुबह 09 बजे निकलती थी और शाम को करीब 05 पांच बजे घर वापिस आ जाती थी।

गुरुवार को उसकी पत्नी ड्यूटी से पांच बजे घर वापिस नहीं आई। काफी देर इंतजार करने के बाद भी वह नहीं लौटी तो उसने अपने स्तर पर उसकी आसपास तलाश की, लेकिन उसका कहीं पर कुछ पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी के एक रिश्तेदार रादौर में रहते हैं शायद वह उनके पास न जा रही थी।

मामले की जांच जारी

ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी नहर के पास कैसे पहुंची इस बारे में अभी पुलिस जांच कर रह है। मामले में जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी के लापता होने की शिकायत प्राप्त होने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी सुबह उन्हें सूचना मिली की रादौर में नहर से उसका शव मिला है। मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। अभी वे मामले की जांच कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *