Jind Julana house fire Young man burnt alive died buffalo also burnt buried under rubble|Haryana | जींद में मकान में लगी आग, जिंदा जला युवक: आग बुझाने की कोशिश कर रहा था, छत से नीचे गिरा, मलबे के नीचे दबा – Julana News

Actionpunjab
2 Min Read



हरियाणा के जींद में मकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते समय एक युवक छत से नीचे गया और आग में झुलस गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आग की लपटों की चपेट में आने से भैंस की भी मौत हुई है।

.

घटना सुबह 5 बजकर 50 मिनट की है। जब जुलाना के वार्ड 13 में दीपक नामक युवक के मकान में आग लग गई। तूड़ी और भैंसों वाले कमरे में आग लगने के बाद भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई। दीपक के पड़ोस के साहिल समेत पांच-छह युवकों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

साहिल और दूसरे युवक छत को उखाड़ने की कोशिश करने लगे, ताकि छत को उखाड़कर ऊपर से पानी डाल कर आग पर काबू पाया जा सके। आग के कारण छत की कड़ियां पहले ही जल चुकी थी, इसलिए साहिल जब छत को उखाड़ने की कोशिश करने लगा तो वह नीचे आग में ही जा गिरा और मलबे के नीचे दब गया।

जब तक साहिल को बाहर निकाला गया, तब तक साहिल बुरी तरह से झुलस चुका था। साहिल को जुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग में झुलसने से भैंस की भी मौत हो गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *