Uttar Pradesh Big Breaking News Updates | 14 SEPTEMBER 2025 | Today Live News Updates | Agra Lucknow Kanpur Varanasi Prayagraj Meerut Ayodhya: यूपी की आज की बड़ी खबरें लाइव | यूपी की बड़ी खबरें-: गाजियाबाद में 40 महिलाओं से लूट करने वाला शहबाज एनकाउंटर में अरेस्ट, पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी – Uttar Pradesh News

Actionpunjab
4 Min Read


गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात लुटेरे शहबाज को गिरफ्तार किया है। उसे दौड़कर पकड़ते समय पुलिस ने पैर में गोली मारी। शहबाज एक ऐसे गैंग का सदस्य है। जो अब तक 30 से 40 महिलाओं से लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। लूटपाट के बाद ये लोग जेवरात

.

पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और तेजी से बाइक मोड़कर भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश ने बाइक छोड़कर पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें शहबाज उर्फ पोली पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी नंद नगरी, दिल्ली के पैर में गोली लग गई। उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पूरी खबर पढ़िए

कारी इसहाक गोरा बोले-मर्द -औरत एक साथ न करें जिम, पर्दे छोड़ने से समाज में पाप और अव्यवस्था फैलती

जमीयत दावातुल मुसलिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा

जमीयत दावातुल मुसलिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा

प्रसिद्ध देवबंदी आलिम और जमीयत दावातुल मुसलिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, आजकल जिम में मर्द और औरतें एक साथ कसरत कर रहे हैं, जो शरीयत के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि इस्लाम में पर्दा सिर्फ औरतों के लिए नहीं, बल्कि मर्दों के लिए भी जरूरी है। जब लोग पर्दे की अहमियत को भूल जाते हैं, तो समाज में गलत काम बढ़ने लगते हैं और इंसान धीरे-धीरे धर्म और ईमान से दूर हो जाता है।

मौलाना गोरा ने साफ कहा कि आज के दौर को लोग ‘आधुनिक जमाना’ कहकर हर चीज को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आधुनिकता का मतलब ये नहीं कि धर्म को पीछे छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि मॉडर्न बनना बुरा नहीं है, लेकिन अगर इसके नाम पर इस्लामी उसूलों की अनदेखी की जाए, तो यह समझदारी नहीं, बल्कि जाहिलियत है। पूरी खबर पढ़िए

कानपुर में अश्लील कमेंट करने वाला गिरफ्तार, तख्ती डालकर निकला, बोला–मुझे माफ कर दो

पुलिस हिरासत में आरोपी शिवाकांत

पुलिस हिरासत में आरोपी शिवाकांत

हास्टल में रहने वाली लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने वाले शोहदे को रावतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शोहदे ने लड़खड़ाते हुए हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए कहा कि मुझे माफ कर दीजिए, गलती हो गई… सभी लड़कियों को आज से अपनी मां–बहन मानूंगा।

रावतपुर के एक हास्टल में रहने वाली युवती और उसकी सहेली ने पुलिस को 3 सितंबर को तहरीर देकर बताया था कि पिछले कई दिनों से सामने वाले हास्टल के कुछ लड़के उसे और उसकी सहेली को छेड़छाड़ कर परेशान कर रहे हैं। लड़के बार-बार अश्लील कमेंट करते हैं।

रावतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मूलरूप से मैनपुरी के भोगांव और वर्तमान में हितकारी नगर निवासी शिवाकांत को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर रावतपुर ने बताया कि मामले में एक युवक गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़िए

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *