बेटी प्रीमियर लीग में लाल कांदा की टीम सिंदूर ने पिंक मिलेटस की टीम स्वाभिमान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
बेटी प्रीमियर लीग में लाल कांदा की टीम सिंदूर ने पिंक मिलेटस की टीम स्वाभिमान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम सिंदूर ने 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम स्वाभिमान सिर्फ 44 रन ह
.
बेटी प्रीमियर लीग के आयोजक रमेश सारड़ा व अमित बोकाडिया ने बताया कि राईसा इवेंट्स की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गर्ल्स की टीम सिंदूर, टीम स्वाभिमान, टीम शिक्षा और टीम संस्कार के बीच सेमीफाइनल मैच हुए। इसके बाद फाइनल खेलने उतरी टीम सिंदूर और टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें टीम सिंदूर ने विजयश्री हासिल की। समापन समारोह में रमेश सारड़ा व अमित बोकाडिया, आजाद गुप्ता ने विजेता टीम सिंदूर को ट्रॉफी और उपहार भेंट कर अभिनंदन किया।

समापन समारोह में रमेश सारड़ा व अमित बोकाडिया, आजाद गुप्ता ने विजेता टीम सिंदूर को ट्रॉफी और उपहार भेंट कर अभिनंदन किया।
इस मौके पर अजय कुमार, मान कुमार, श्याम मालपानी, पूर्व आईएएस विनोद अजमेरा, विशाल बोकाडिया, मणिशंकर काबरा, आरती झुनझुनवाला, पूर्व क्रिकेट प्लेयर व कोच भारती वर्मा, सिंगर मधु भाट व टीम, बेटी फाउंडेशन से राहुल शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इस अवसर पर टीम स्वाभिमान से पारुल पारीक ने प्रत्येक खिलाड़ी को 5100 रुपए की राशि भेंट कर प्रोत्साहित किया।