jhajjar bahadurgarh mla supports aryan du election abvp | Haryana News | बहादुरगढ़ MLA ने की आर्यन के समर्थन की अपील: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव, ABVP से अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं मान – Jhajjar News

Actionpunjab
2 Min Read


बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून ने आर्यन मान के लिए वोट की अपील।

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ हलके से विधायक राजेश जून ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) चुनाव में बहादुरगढ़ निवासी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान के समर्थन में वोट की अपील की। विधायक राजेश जून ने कहा कि

.

ऐसे में वे मतदान के दिन बैलेट नंबर 3 का बटन दबाकर आर्यन मान को ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विधायक राजेश जून ने कहा कि आर्यन मान का चुनाव वास्तव में बहादुरगढ़ का चुनाव है। इसलिए बहादुरगढ़ क्षेत्र के लोग जिनके रिश्तेदार या परिचित दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं, वे उन्हें आर्यन मान को वोट देने के लिए प्रेरित करें।

लोगों की समस्या सुन रहे बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून।

लोगों की समस्या सुन रहे बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून।

आर्यन मान के लिए लोगों से की अपील

विधायक राजेश जून ने कहा कि आर्यन मान बहादुरगढ़ के प्रतिष्ठित मान परिवार से संबंध रखते हैं, जो हमेशा सामाजिक, धार्मिक और जनहित के कार्यों में अग्रणी रहा है। विधायक राजेश जून ने विश्वास जताया कि बहादुरगढ़ के छात्र मिलकर आर्यन मान को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

अनाज मंडी में समस्याएं सुनी समस्याएं

विधायक राजेश जून ने सोमवार को स्थानीय अनाज मंडी का दौरा किया और व्यापारियों व आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने मार्केट कमेटी की सचिव , जेई सहित संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक राजेश जून ने कहा कि हर समस्या का जल्द निपटारा किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *