US Army secret visit to Bangladesh | 120 अमेरिकी सैनिक बांग्लादेश पहुंचे: बिना नाम रजिस्टर किए चटगांव के होटल में ठहरे; मिलिट्री एक्सरसाइज में हिस्सा लेंगे

Actionpunjab
3 Min Read


ढाका16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बांग्लादेशी और अमेरिकी सैनिकों की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

बांग्लादेशी और अमेरिकी सैनिकों की फाइल फोटो।

अमेरिका से 120 सैनिक जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए बांग्लादेश पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सैनिक चटगांव के रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे हैं, जहां उनके लिए 85 कमरे बुक किए गए हैं, लेकिन होटल के रजिस्टर में उनके नाम नहीं हैं। ये सैनिक 20 सितंबर को वापस जाएंगे।

मिस्र का एक सैन्य विमान 14 सितंबर को चटगांव के शाह अमानत हवाई अड्डे पर उतरा। इसके अगले दिन अमेरिकी सैनिकों ने बांग्लादेश वायुसेना के पटेंगा एयर बेस का दौरा किया।

पहले भी अमेरिकी और बांग्लादेशी सेना ने ‘टाइगर लाइटनिंग’ और ‘ऑपरेशन लाइटनिंग’ नाम से दो मिलिट्री एक्सरसाइज की थी। इनका मकसद दोनों देशों की सेनाओं का आपसी तालमेल बढ़ाना और शांति मिशनों की तैयारी करना था।

अमेरिकी और बांग्लादेशी सेना के टाइगर लाइटनिंग मिलिट्री एक्सरसाइज 2022 की तस्वीर।

अमेरिकी और बांग्लादेशी सेना के टाइगर लाइटनिंग मिलिट्री एक्सरसाइज 2022 की तस्वीर।

पिछले महीने अमेरिकी सेना के अधिकारी की ढाका में लाश मिली थी

ढाका के वेस्टिन होटल में 31 अगस्त को अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज के एक अधिकारी टेरेन्स अरवेल जैक्सन की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी। जैक्सन अप्रैल में बांग्लादेश आए थे। इस घटना पर न तो बांग्लादेश और न ही अमेरिका ने कोई आधिकारिक टिप्पणी की है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भी इस मामले पर चिंता जताई थी और इस मामले की जांच की थी। जैक्सन के शव को बिना पोस्टमॉर्टम या जांच के अमेरिकी दूतावास को सौंप दिया गया था, जिससे कई सवाल उठे थे।

ढाका का वेस्टिन होटल, जिसमें अमेरिकी अधिकारी का शव मिला था।

ढाका का वेस्टिन होटल, जिसमें अमेरिकी अधिकारी का शव मिला था।

पूर्व अमेरिकी राजदूत 1 साल में 6 बार बांग्लादेश आए

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अगस्त 2024 में सत्ता से हटने के बाद, मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत ढाका और वॉशिंगटन के बीच सैन्य और रणनीतिक संबंधों में तेजी आई है।

अमेरिका के पूर्व राजदूत पीटर हास भी पिछले एक साल में छह बार बांग्लादेश का दौरा कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटर हास ने 5 अगस्त को कॉक्स बाजार में ऐसे ग्रुप के नेताओं से मुलाकात की, जो बांग्लादेश के हालिया राजनीतिक आंदोलन से जुड़े थे।

पीटर हास बांग्लादेश में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं। बांग्लादेशी लोगों ने मिलते हुए उनकी 2022 की तस्वीर।

पीटर हास बांग्लादेश में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं। बांग्लादेशी लोगों ने मिलते हुए उनकी 2022 की तस्वीर।

——————————

ये खबर भी पढ़े…

सऊदी-PAK के बीच रक्षा समझौता:एक पर हमला, दोनों पर हमला माना जाएगा; दावा- इसमें एटमी हथियार इस्तेमाल का भी प्रावधान

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक रक्षा समझौते पर साइन किए। इस समझौते के तहत एक देश पर हमला दूसरे पर भी हमला माना जाएगा। पूरी खबर पढ़े…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *