लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में एक युवती के बाथरूम में नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप उसी मोहल्ले में आने-जाने वाले युवक पर लगा है। परिजनों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। आपत्तिजनक वीडियो मिलने के बाद, युवक के परिजन और एक महिला ने घर में घुसकर न केवल ध
.
आलमबाग मंगलखेड़ा की रहने वाली सुरेखा सोनकर ने बताया कि उनकी बेटी निशा सोनकर अपने घर पर थी। तभी शशांक कुमार नामक युवक, जो पहले से घर आता-जाता रहा है, ने बाथरूम के दरवाजे में छेद करके बेटी का नहाते हुए वीडियो बना लिया।
परिजनों ने बताया कि जब उनका बेटा मौके पर पहुंचा तो उसने शशांक को रंगे हाथों पकड़ लिया। शशांक तुरंत माफी मांगने लगा। मोबाइल की जांच करने पर उसमें वीडियो मौजूद था।
इसके बाद शशांक के माता-पिता और भाई मयंक कुमार ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों का कहना था कि मोबाइल वापस कर दो, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।
घटना के अगले दिन एक महिला, जो खुद को अल्का सिंह उर्फ मनी मुस्कान बता रही थी, उनके घर पहुंची और धमकी देते हुए वीडियो वाला मोबाइल लौटाने की मांग करने लगी। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।