SIT’s new revelation in Zubeen Garg case | जुबीन गर्ग केस में SIT का बड़ा खुलासा: सिंगर के बॉडीगार्ड्स के खातों में 1 करोड़ का लेनदेन, असम CM ने जांच की मांग की

Actionpunjab
5 Min Read


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर जुबीन गर्ग मौत मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की चल रही जांच में नया खुलासा हुआ है। एसआईटी ने जांच के दौरान सिंगर के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) के खातों में लगभग 1 करोड़ रुपए का नकद लेनदेन पाया है। सिक्योरिटी गार्ड के बैंक खातों में करीब ₹1 करोड़ रुपए की संदिग्ध लेन-देन के खुलासे के बाद पुलिस अब मनी ट्रेल और संभावित साजिश के एंगल से जांच आगे बढ़ा रही है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आधिकारिक तौर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग से मामले के वित्तीय पहलू की जांच करने का अनुरोध किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए, सरमा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्रीय एजेंसियां इस हालिया खुलासे का संज्ञान लेंगी।

मामले में चारों आरोपियों सिद्धार्थ शर्मा, श्यामकनु महंत, अमृतप्रभा महंत और शेखर ज्योति गोस्वामी के साथ जुबीन की तस्वीरें।

मामले में चारों आरोपियों सिद्धार्थ शर्मा, श्यामकनु महंत, अमृतप्रभा महंत और शेखर ज्योति गोस्वामी के साथ जुबीन की तस्वीरें।

वहीं, जुबीन के आखिरी पलों में उनके साथ यॉट पर मौजूद आठ लोगों को सीआईडी ने समन भेजा था। सभी को 6 अक्टूबर तक एसआईटी के सामने पेश होना था लेकिन इनमें से एक को छोड़ किसी ने भी अब तक समन का जवाब नहीं दिया है। 19 सितंबर को जुबीन की मौत के समय यॉट पर मौजूद रूपकमल कलिता ने जांच कर रही एसआईटी के समन का जवाब दिया है। कलिता मंगलवार को गुवाहाटी आने वाले थे।

सोमवार के असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हम उन पर दबाव बनाए रखेंगे। वे जितनी जल्दी आएंगे, हम जांच पूरी कर पाएंगे। हम उन्हें हमारे साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। सरमा ने कहा, हमारा मानना ​​है कि अगर एक आता है तो बाकी भी आएंगे।

वहीं, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी, सिंगर अमृतप्रभा महंत और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वे फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। गिरफ्तार होने के बाद बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने बड़ा खुलासा किया था।

बैंडमेट गोस्वामी के आरोप, कहा- जुबीन की मौत डूबने से नहीं हुई

  • हम सभी 19 सितंबर को समुद्र में एक याट पर गए थे। शर्मा के कंट्रोल में लेने के बाद याट समुद्र में खतरनाक तरीके से हिलने लगी थी।। सभी की जान जोखिम में पड़ गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि शर्मा ने असम एसोसिएशन (सिंगापुर) के सदस्य और NRI तन्मॉय फुकन को ड्रिंक की व्यवस्था न करने को कहा और खुद ही सभी ड्रिंक्स देने की बात कही।
  • जब जुबीन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वो लगभग डूब रहे थे, तब शर्मा चिल्लाते हुए सुने गए, ‘जाबो दे, जाबो दे’ (जाने दो, जाने दो)।
  • जुबीन ट्रेंड स्विमर था। उसने मुझे और शर्मा को भी तैरना सिखाया था, इसलिए उनकी मौत डूबने से नहीं हो सकती।
  • शर्मा और महंत दोनों ने सिंगर को जहर दिया और साजिश छुपाने के लिए सिंगापुर को चुना। शर्मा ने मुझे याट के किसी भी वीडियो को किसी के साथ शेयर न करने के लिए कहा था।
बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी (बनियान में) को 25 सितंबर को हिरासत में लिया गया। वहीं, श्यामकनु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को 1 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था।

बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी (बनियान में) को 25 सितंबर को हिरासत में लिया गया। वहीं, श्यामकनु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को 1 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था।

जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में 19 सितंबर को हुआ था। सिंगर 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए हुए थे, जहां उन्होंने वाटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था। दावा किया गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *