Rural service camps started in the district panchayats | जिले की पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर शुरू: गांधी जयंती तक पशुपालकों को मिलेगा बीमा, चिकित्सा व उन्नत सीमन का फायदा – Bundi News

Actionpunjab
2 Min Read



जिले की सभी ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार के सेवा सप्ताह के तहत ग्रामीण सेवा शिविरों की श्रृंखला शुरू हो गई है।

बूंदी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार के सेवा सप्ताह के तहत ग्रामीण सेवा शिविरों की श्रृंखला शुरू हो गई है। ये शिविर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जयपुर से इन शिविरों क

.

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामलाल मीणा ने बताया कि ये शिविर गांधी जयंती तक प्रत्येक सप्ताह गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को जिले की दो पंचायतों में प्रतिदिन लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन ने शिविरों का कैलेंडर जारी कर दिया है और सभी संबंधित संस्था प्रभारियों को आवश्यक सामग्री और औषधियां उपलब्ध करा दी गई है।

इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। शिविरों में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत नए पंजीकरण किए जाएंगे और बीमा प्रमाण पत्रों का वितरण भी होगा। इसके अतिरिक्त, पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए विभिन्न चिकित्सा कार्यों और टीकाकरण की सुविधा भी मौके पर ही मिलेगी।

राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार शिविरों में पशुपालकों को अनुदानित दर पर ‘सेक्स सॉर्टेड सीमन’ उपलब्ध कराया जाएगा। इस तकनीक से गर्भित पशुओं से 90 प्रतिशत से अधिक मादा बछड़ी या पाड़ी होने की संभावना रहती है। पशुपालकों को इस सीमन के लिए ₹700 के वास्तविक मूल्य के बजाय केवल ₹70 का शुल्क देना होगा, ताकि अधिक से अधिक पशुपालक इस उन्नत तकनीक का लाभ उठा सकें।

इसके साथ ही शिविरों के माध्यम से पशुपालकों को निकट भविष्य में शुरू होने वाले खुरपका-मुंहपका रोग के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के छठे चरण के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *