राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफेड) कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने खरीफ-2025 सीजन में दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार खरीद केंद्रों की संख्
.
मंत्री दक ने राजफेड अधिकारियों को मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की खरीद प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से शुरू करने के लिए पूरी तैयारी रखने को कहा। उन्होंने एक्टिव पैक्स को खरीद केंद्रों के रूप में अधिसूचित करने तथा किसानों की बायोमीट्रिक पहचान की प्रक्रिया को इसी माह पूरा कर आगामी खरीद से लागू करने के निर्देश दिए।
नए टेंडर जारी करने और हैंडलिंग व परिवहन के टेंडर में नए लोगों को अवसर
पिछली खरीद में मिली शिकायतों का संज्ञान लेते हुए, मंत्री ने उन स्थानों पर नए टेंडर जारी करने और हैंडलिंग व परिवहन के टेंडर में नए लोगों को अवसर देने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए एक मजबूत प्रणाली विकसित करने पर भी जोर दिया।
सहकारिता मंत्री ने खरीद प्रक्रिया में शामिल सभी एजेंसियों को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कृषि विभाग से प्राप्त उत्पादन आंकड़ों के आधार पर पर्याप्त संख्या में खरीद केंद्र स्थापित करने, किसानों को लंबी कतारों से बचाने और संभावित खरीद मात्रा के अनुरूप बारदाने का पर्याप्त इंतजाम रखने को कहा। समितियों को भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने और समय सीमा निर्धारित करने के भी निर्देश दिए गए।
दक ने राजफेड द्वारा नई गतिविधियां शुरू करने पर भी बल दिया। उन्होंने राजफेड की उपलब्ध भूमियों का विवरण तैयार करने और उनके बेहतर उपयोग के लिए एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री ने दलहन-तिलहन खरीद की कार्ययोजना, खरीद केंद्रों की स्थिति, भंडारण व्यवस्था, बारदाने की उपलब्धता, विगत वर्षों में हुई खरीद, हैंडलिंग एवं परिवहन व्यवस्था, वित्त व्यवस्था और नवाचारों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने कहा कि तिलम संघ की साफ-सुथरी पृष्ठभूमि वाली एक्टिव सोसायटियों को भी खरीद प्रक्रिया में शामिल किया जाए।
सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने कहा कि तिलम संघ की साफ-सुथरी पृष्ठभूमि वाली एक्टिव सोसायटियों को भी खरीद प्रक्रिया में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि खरीद कार्य करने वाली समितियों को समय पर भुगतान हो, इसके लिए राजफेड को संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए विजिलेंस टीम का गठन राजफेड के प्रबंध संचालक टीकम चन्द बोहरा ने बताया कि खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से सम्पन्न करने के लिए आवश्यक तैयारियां जारी हैं। बारदाना के लिए ऑर्डर दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए विजिलेंस टीम का गठन किया हुआ है। प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में राजफेड के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि बारदाने की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए इस बार राजफेड के स्तर पर भी फर्मों को इम्पैनल किया गया है, जिनसे आवश्यकता पड़ने पर बारदाना की खरीद की जा सकेगी। संस्था में लगभग तीन दशक बाद नये पदों पर भर्ती हुई है, जिसका असर कार्यप्रणाली पर दिखेगा। रिक्त 18 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शीघ्र सहकारी भर्ती बोर्ड को भिजवाया जाएगा। नई पशु आहार फैक्ट्री के लिए डीपीआर तैयार करवाई जा रही है तथा संस्था द्वारा उत्पादित पशु आहार की मार्केटिंग भी करवाई जा रही है। राजफेड द्वारा गैस एजेंसी का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। बैठक में संयुक्त शासन सचिव प्रह्लाद सहाय नागा सहित एनसीसीएफ, नैफेड व तिलम संघ के अधिकारी तथा राजफेड के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।