शूटिंग के दौरान बंगले में बनाया गया सेट
अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र में बिना अनुमति पंजाबी फिल्म ‘शेरा’ की शूटिंग का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। लेकिन, अधिकारी अभी तक बंगला किसका है ये पता नहीं कर सके हैं।
.
जिस कारण ही कार्रवाई अटकी हुई है। हालांकि इससे पहले कैंटोनमेंट बोर्ड अंबाला द्वारा 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। लेकिन, वह भी फिल्म निर्माताओं पर लगाया गया है।
वहीं, इस मामले में डीईओ ने नोटिस देने की बात कही थी। लेकिन, अभी तक बंगले मालिक का पता न चल पाने के कारण कोई भी नोटिस की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
चर्चा है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अंबाला के कई बड़े सरकारी अधिकारी भी फिल्म की शूटिंग देखने पहुंचे थे और पर्मिश वर्मा से मुलाकात भी की थी।
बंगले मालिक पर होनी चाहिए कार्रवाई
वही, इस मामले में बंगले मालिक पर कार्रवाई होनी चाहिए। डीईओ रवीन्द्र का कहना है कि हम इस मामले में नियमानुसार ही कार्रवाई करेंगे। चूंकि बंगले मालिक ने शूटिंग कराई। इसके तहत कार्रवाई उसपर ही तय होनी चाहिए। जल्द ही बंगले मालिक का नाम पता कर कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म की शूटिंग के दौरान बंगले में खड़ी कार
अधिकारी भी पहुंचे शूटिंग देखने
वहीं, इस मामले में आसपास के लोगों ने बताया कि जिस दौरान शूटिंग चल रही थी उस दौरान कई सरकारी गाडियां बंगले में गई थीं। इस दौरान पुलिस के बेरिकेड्स भी लगे हुए थे। जबकि अधिकारियों का कहना है कि यहां शूटिंग गुपचुप तरीके से चल रही थी।
अवैध गतिविधि के आधार पर हुआ चालान
कैंटोनमेंट बोर्ड अंबाला (CBA) ने अवैध गतिविधियों के आधार पर 40 हजार रुपये का चालान किया है। कैंटोनमेंट बोर्ड के CEO राहुल आनंद शर्मा ने बताया कि आर्मी अस्पताल चौक के साथ माल रोड स्थित बंगले का पंजाबी फिल्म की शूटिंग के लिए इस्तेमाल करने पर कैंटोनमेंट बोर्ड ने 10 हजार रुपए रोजाना के हिसाब से 40 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।