Bahadurgarh DUSU president Aryan Mann blessings Babd Haridass temple | Haryana news | DUSU अध्यक्ष बनने के बाद हरियाणा पहुंचे आर्यन मान: कुलदेवता के मंदिर में माथा टेका, बोले- मैं संजय दत्त का भतीजा, मासूम शर्मा को भी थैंक्यू – bahadurgarh (jhajjar) News

Actionpunjab
5 Min Read


बहादुरगढ़ पहुंचने पर झाड़ौदा में बाबा हरिदास मंदिर में कुलदेवता का आशीर्वाद लेते आर्यन मान, इनसेट में संजय दत्त और मासूम शर्मा की फाइल फोटो।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान शानदार जीत के बाद शनिवार को पहली बार हरियाणा के बहादुरगढ़ पहुंचे। यहां पर परिवार और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद वह कुलदेवता बाबा हरिदास मंदिर में आशीर्वाद लेने भ

.

इस दौरान आर्यन ने कहा-

QuoteImage

चुनाव प्रचार की शुरुआत भी मैंने कुलदेवता के आशीर्वाद से की थी और अब जीत के बाद फिर से उनका आभार जताने पहुंचा हूं।

QuoteImage

इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड संजय दत्त के भतीजे हैं, यही कारण है कि चुनाव के दौरान संजय ने उनके लिए वीडियो जारी किया था। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को भी सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहा। दरअसल इन दोनों ही लोगों ने प्रचार के दौरान आर्यन का खूब समर्थन किया था। मासूम शर्मा तो प्रचार करने कॉलेज कैंपस तक पहुंच गए थे।

बता दें कि, आर्यन मान DUSU अध्यक्ष पद का चुनाव 16 हजार से अधिक मतों से जीते हैं। वह बहादुरगढ़ से प्रधान बनने वाले दूसरे व्यक्ति हैं।

कॉलेज कैंपस में आर्यन के प्रचार में पहुंचे मासूम शर्मा, और वीडियो जारी कर आर्यन को वोट देने की अपील करते संजय दत्त।

कॉलेज कैंपस में आर्यन के प्रचार में पहुंचे मासूम शर्मा, और वीडियो जारी कर आर्यन को वोट देने की अपील करते संजय दत्त।

जीत के बाद पहली बार घर पहुंचे आर्यन क्या बोले…

  • दिल्ली सीएम के नक्शे कदम पर चलना लक्ष्य: आर्यन ने कहा कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से प्रेरणा लेते हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति के बाद सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने कहा- मेरी जीत में भी उन्होंने काफी सक्रिय भूमिका निभाई। मैं अब समाज व स्टूडेंट के लिए काम करूंगा और फिर सक्रिय राजनीति में कोई पद हासिल करके आगे बढ़ूंगा।
  • युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास होगा: आर्यन ने छात्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई बड़े वादे दोहराए। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में मेंटल हेल्थ काउंसलर की नियुक्ति, मेट्रो पास की सुविधा, बेहतर वाई-फाई, और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। इसके अलावा वे युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कॉलेज परिसरों को ‘नो स्मोकिंग व नो ड्रिंकिंग जोन’ में तब्दील करने की पहल भी करेंगे।
  • अन्य राज्यों में भी छात्र संघ चुनाव का रहेगा प्रयास: उन्होंने कहा कि जहां-जहां छात्र संघ चुनाव नहीं होते, वहां के युवाओं के लिए भी आवाज उठाएंगे और चुनाव करवाने की मांग करेंगे। हरियाणा के युवाओं, खाप पंचायतों और समाज के सभी वर्गों से मिले समर्थन को उन्होंने अपनी ताकत बताया और वादा किया कि हर सहयोगकर्ता का व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद करेंगे।
घर पहुंचने पर आर्यन का स्वागत करते खाप प्रतिनिधि।

घर पहुंचने पर आर्यन का स्वागत करते खाप प्रतिनिधि।

बड़े पापा ने खाप पंचायतों से सपोर्ट जुटाया

आर्यन मान ने चुनाव में मिले सपोर्ट के बारे में बात करते हुए कहा-

QuoteImage

यह जीत मेरे गांव, देहात, और दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र को समर्पित है। माता-पिता और भाई-बहनों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। बिना खाने-पिए दिन-रात मेहनत की और आज उसका फल मिला है।

QuoteImage

इसके साथ ही उन्होंने संजय दत्त और मासूम शर्मा को थैंक्यू कहते हुए अपने बड़े पापा अशोक मान व दलबीर मान को जीत का श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि इन दो लोगों ने ही खाप, पंचायतों व राजनेताओं का समर्थन जुटाया था।

खेल कोटे से मिला था आर्यन को डीयू में एडमिशन आर्यन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें खेल कोटे से डीयू में दाखिला मिला था। इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, चिकित्सा और साधन उपलब्ध कराने के लिए भी काम करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है, आगे का सफर और भी जिम्मेदारियों भरा होगा, लेकिन वो हर वादे को निभाने के लिए पूरी मेहनत से जुटे रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *