सुखबीर सिंह बादल ने चमकौर साहिब से 101 ट्रक हरा चारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
रोपड़ में आज यानी शनिवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने चमकौर साहिब से 101 ट्रक हरा चारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किया। ये ट्रक गुरदासपुर और जालंधर पहुंचेंगे।पिछले महीने लगातार बारिश और बाढ़ से पंजाब में लगभग चार लाख एकड
.
इससे गरीबों के घर, दुकानें और गांव तबाह हो गए। प्रभावित क्षेत्रों में जांच के दौरान पता चला कि लोगों को पशुओं के लिए चारे की सबसे ज्यादा जरूरत है। अकाली दल ने कुल 500 ट्रक चारा भेजने का वादा किया है। साथ ही 50 हजार परिवारों को गेहूं वितरित करने की योजना है। पार्टी किसानों को बीज और ट्रैक्टर सेवा भी उपलब्ध कराएगी।
एसजीपीसी सदस्य अजयमेर सिंह खैड़ा के अनुसार, सुखबीर बादल हमेशा पंजाब के साथ खड़े रहे हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ता राहत कार्यों में जुटे हैं। सुखबीर बादल ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे इस मुश्किल समय में मिलकर सेवा कार्य करें।