Aparna Yadav’s brother accused of Rs 14 crore | अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ का आरोप: कोर्ट के आदेश पर गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज – Lucknow News

Actionpunjab
2 Min Read



लखनऊ के गोमतीनगर थाने ने बीजेपी नेता अपर्णा यादव के भाई और उसके सहयोगी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि जमीन दिलाने के नाम पर उसके साथ 14 करोड़ की धोखाधड़ी की गई। जिसमें अपर्णा यादव के भाई चन्द्रशेखर सिंह बिष्ट के खिलाफ थाने

.

मरर्चन्टास इन्फाहाईट्स प्रा. लि., के निदेशक पीड़ित ठाकुर सिंह मनराल ने बताया कि 2019 में उनकी मुलाकात चन्द्रशेखर बिष्ट से उनके पिता के सरकारी आवास, गुलिस्ता कॉलोनी में हुई थी। जहां 22.10 बीघा जमीन को बेचने का सौदा हुआ था। जिसको 1100 रुपए प्रति वर्गफुट के हिसाब से तय किया गया था। यह डील करीब 14 करोड रुपए में हुई थी। जिसको नगद और चक के माध्यम से दिया गया था। लेकिन बदले में सिर्फ 13450 वर्गफुट जमीन की रजिस्ट्री कराई गई, जो तय राशि और क्षेत्रफल का आधा भी नहीं था। चन्द्रशेखर बिष्ट और उनके सहयोगी हिमांशु राय ने उन्हें ज़मीन के नाम पर लगभग 14 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार बनाया।

धमकी और दबाव के आरोप

आरोप है कि जब उन्होंने बाकी की रजिस्ट्री और पैसा वापस मांगा तो चन्द्रशेखर व हिमांशु ने उन्हें धमकी दी। कहा, पैसा भूल जाओ, दोबारा माँगा तो जान से हाथ धो बैठोगे। पूरे लेन-देन की जानकारी अपर्णा यादव, उनकी मां अम्बी बिष्ट और पिता अरबिंद सिंह बिष्ट को भी थी।

अदालत से मिली राहत

पीड़ित के मुताबिक इस मामले की शिकायत थाना गोमतीनगर, पुलिस आयुक्त लखनऊ और कई अधिकारियों से की बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में मामला पहुंचा। जहां कोर्ट के निर्देश पर गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *