DUSU President Aryan Maan Meeting Manohar Lal Khattar | Delhi University Election | DUSU अध्यक्ष को खट्टर ने गले लगाया: बहादुरगढ़ के आर्यन मान को जीत की बधाई दी; केंद्रीय मंत्री बोले- युवा एकता के मार्ग पर – bahadurgarh (jhajjar) News

Actionpunjab
4 Min Read


DUSU अध्यक्ष आर्यन मान को गले लगाकर जीत की बधाई देते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। आर्यन को देखते ही मनोहर लाल खट्‌ट ने उन्हें गले लगा लिया और पीठ थप-थपाकर अध्यक्ष बनने की बधाई दी।

.

मनोहर लाल खट्टर ने अपने X अकाउंट पर आर्यन मान से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा- यह परिणाम दर्शाता है कि दिल्ली के युवा आज भी ज्ञान, शील और एकता के आदर्शों के मार्ग पर अडिग हैं, जिसे विद्यार्थी परिषद ने दशकों पहले स्थापित किया था। विद्यार्थी परिषद का संघर्ष हमेशा छात्रों के शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के साथ DUSU अध्यक्ष आर्यन मान।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के साथ DUSU अध्यक्ष आर्यन मान।

मान बोले- नेतृत्व सकारात्मक बदलाव लाएगा मुलाकात के बाद आर्यन मान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि छात्रों की भलाई और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए DUSU में उनका नेतृत्व सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण, बेहतर शिक्षा व्यवस्था और निष्पक्ष प्रशासन सुनिश्चित करना है।

20 सितंबर को बहादुरगढ़ पहुंचने के बाद आर्यन मान ने झाड़ौदा में बाबा हरिदास मंदिर में कुलदेवता का आशीर्वाद लिया था।

20 सितंबर को बहादुरगढ़ पहुंचने के बाद आर्यन मान ने झाड़ौदा में बाबा हरिदास मंदिर में कुलदेवता का आशीर्वाद लिया था।

बहादुरगढ़ पहुंचकर बोले- मैं संजय दत्त का भतीजा DUSU अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार (20 सितंबर) को आर्यन मान बहादुरगढ़ पहुंचे थे। यहां उन्होंने झाड़ौदा में बाबा हरिदास मंदिर में कुलदेवता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद आर्यन ने कहा कि चुनाव प्रचार की शुरुआत भी मैंने कुलदेवता के आशीर्वाद से की थी और अब जीत के बाद फिर से उनका आभार जताने पहुंचा हूं।

उन्होंने यह भी कहा था कि मैं बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का भतीजा हूं। यही कारण है कि चुनाव के दौरान संजय ने मेरे लिए वीडियो जारी किया था। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को भी सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहा।

घर पहुंचने पर आर्यन मान का स्वागत करते खाप प्रतिनिधि।

घर पहुंचने पर आर्यन मान का स्वागत करते खाप प्रतिनिधि।

खेल कोटे से मिला था आर्यन को DU में एडमिशन आर्यन ने बताया कि मुझे खेल कोटे से दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला था। मैं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, चिकित्सा और साधन उपलब्ध कराने के लिए भी काम करूंगा। यह सिर्फ एक शुरुआत है, आगे का सफर और भी जिम्मेदारियों भरा होगा, लेकिन हम हर वादे को निभाने के लिए पूरी मेहनत से जुटे रहेंगे।

————————–

ये खबर भी पढ़ें :-

बहादुरगढ़ के आर्यन दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए प्रेसिडेंट:पिता शराब कारोबारी, हरियाणा ने DUSU को 7वां अध्यक्ष दिया; भाजपा MLA के पोते की हार

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में हरियाणा का दबदबा एक बार फिर दिखा। बहादुरगढ़ के रहने वाले आर्यन मान ने ABVP कैंडिडेट के तौर पर जीत दर्ज की और नए प्रेसिडेंट बन गए। उन्होंने NSUI की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आर्यन मान को बधाई दी। पढ़ें पूरी खबर…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *