जवाहर कला केन्द्र में नृत्य महोत्सव प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ।
जवाहर कला केन्द्र में नृत्य महोत्सव प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के तहत यह आयोजन हुआ। जवाहर कला केन्द्र और जयपुर कथक केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
.

रविवार को नृत्य प्रतियोगिता रंगायन व कृष्णायन दोनों सभागारों में आयोजित हुई।
इसमें जयपुर कथक केंद्र की सचिव श्रुति मिश्रा ने बताया कि जयपुर, टोंक, जोधपुर, नोएडा व अन्य स्थानों से आए लगभग 140 स्कूली बच्चों ने सीनियर और जूनियर दो वर्गों में भाग लिया। बच्चों ने कथक, भरतनाट्यम सरीखी शास्त्रीय विधाओं के साथ बिहु, कावड़ी कड़गम, घूमर, चिरमी आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी।
लोक नृत्य में जूनियर श्रेणी में रीवा मीणा प्रथम, प्रिशा सिंह द्वितीय, दिविषा अग्रवाल तृतीय रही, वहीं सीनियर श्रेणी में पूर्वई सिंह प्रथम, अयाना शर्मा द्वितीय व अनाइशा शर्मा तृतीय स्थान पर रही।

श्रुति मिश्रा ने बताया कि जयपुर, टोंक, जोधपुर, नोएडा व अन्य स्थानों से आए लगभग 140 स्कूली बच्चों ने सीनियर और जूनियर दो वर्गों में भाग लिया।
शास्त्रीय नृत्य जूनियर श्रेणी में राधिका सिंह, निरवी गर्ग, नितारा अजमेरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर्स में अभिपिशिता चटर्जी फर्स्ट, तपस्या सैनी सेकंड व भाविका थर्ड स्थान पर रही।
दिष्टि सैनी, नजर शर्मा को बेस्ट एनर्जेटिक, परीक्षा अमायरा गोयल को बेस्ट प्रेजेंटेशन, लक्षिता शर्मा व शिवि विजय को बेस्ट कॉस्ट्यूम, आराध्या सिंह और पविका चावला को रिदमिक स्टार के टाइटल से नावाजा गया।
निर्णायक मंडल में पं. राजेंद्र राव, अनिता प्रधान, रीना प्रधान, संगीता मित्तल, नमिता जैन, मनस्विनी शर्मा और राधिका शामिल रहे। चेतन कुमार जवडा और सिमरन अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक रहे।