Dotasara said on CM’s visit, what did Sikar get? | CM के दौरे पर डोटासरा बोले- सीकर को क्या मिला?: संभाग छीनने वाले किस हैसियत से भाषण दे रहे; बच्चों को जबरदस्ती बुलाकर प्रोग्राम किया – Sikar News

Actionpunjab
3 Min Read


प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर दौरे को लेकर सीएम भजनलाल पर निशाना साधा है। डोटासरा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सीएम साहब मेरे गृह जिले सीकर आए। कोचिंग संस्थाओं, निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थाओं को टारगेट देकर बच्चों को

.

डोटासरा ने आगे लिखा-

QuoteImage

आज सीकर से संभाग का हक छीनने वाले लोग किस हैसियत से सीकर आकर भाषण दे रहे हैं। नानी गांव का जलभराव हो, मास्टर प्लान विसंगति की बात हो, इन सब पर एक शब्द भी नहीं बोला। सीकर ना भूला है ना भूलेगा, सब याद रखा जाएगा।

QuoteImage

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की X पर पोस्ट।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की X पर पोस्ट।

पेपर लीक के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर के मेडिकल कॉलेज के सामने आयोजित नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हजारों बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री सुबह 8:30 बजे सीकर के सांवली गांव में मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित ग्राउंड में पहुंचे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक के मुद्दे पर पिछली कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा।

मुख्यमंत्री के इस दौरे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीकर को इस दौरे से क्या मिला। ……….

सीएम भजनलाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

CM बोले- जो बहन-बेटियों को बहला-फुसलाकर ले जाते हैं:उनके लिए धर्म परिवर्तन का बिल लेकर आए हैं, वह लोग सलाखों के पीछे रहेंगे

सीएम भजनलाल शर्मा आज (रविवार) को एक दिवसीय सीकर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सामने आयोजित नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने कहा- जो विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन का हम बिल लेकर आए हैं, वह भी हमारे युवाओं में जोश भरने का काम करेगा।

जिस तरह से धोखाधड़ी करके हमारी बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर अपने जाल में लेते थे, उनको भी हमने ठीक कर दिया। अब हम धर्म परिवर्तन का बिल लेकर आए हैं। जिससे कि वह लोग सलाखों के पीछे रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *