लुधियाना में त्योहारी सीजन के कारण रेलवे स्टेशन पर चैकिंग करते पुलिस अधिकारी।
पंजाब के लुधियाना में आज जिला पुलिस और जीआरपी ने संयुक्त रूप से चैकिंग की। चैकिंग दौरान कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस ने सर्कुलेटिंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। रेलवे पार्किंग में चल रही पार्किंग का भी अधिकारियों ने निरीक्षण
.
पार्किंग ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी गई कि वह हर आने-जाने वाले वाहन चालक का पता अपने पास रखे। किसी भी समय अधिकारी रजिस्ट्रर चैक कर सकते है।
संदिग्ध वस्तु देख लोग पुलिस को करें सूचित
जानकारी देते हुए एडीसीपी समीर वर्मा ने कहा कि त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। इस कारण पुलिस अब लोगों को जागरूक भी कर रही है। लोगों से भी अपील है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए या कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
समीर वर्मा ने कहा कि अलर्ट मोड पर पुलिस 24 घंटे है। शहर के प्रमुख बाजारों में पेट्रोलिंग लगातार जारी है। रात के समय मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों के बाहर पीसीआर दस्ते तैनात रहेंगे। किसी भी समय उच्चाधिकारी औचक निरीक्षण कर सकते है। रोजाना चैकिंग अभियान इसी से चलते रहेंगे।
CP स्वपन शर्मा के आदेश के बाद सख्ती
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के सख्त आदेश है कि त्योहारों को लेकर प्रत्येक थाना प्रभारी अपने इलाके में एक्टिव रहे। कुछ शरारती लोगों की पुलिस ने सूची बनाई हुई है। इन शरारती लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। लोगों से अनुरोध है कि पुलिस का साथ दे। किसी भी तरह की अफवाहों से बचे। आज रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की है। पार्किंग ठेकेदार का रिकार्ड चैक किया है। कुछ वाहन काफी पुराने खड़े है उनका रिकार्ड भी देखा जा रहा है। ठेकेदार को चेतावनी दी है कि प्रत्येक वाहन पार्क करने वाले का पहचान पत्र और मोबाइल नंबर ले।