EVMs and paper trails of DUSU elections will be preserved Says Delhi Highcourt | DUSU इलेक्‍शन की EVMs और पेपर ट्रेल्‍स प्रिजर्व होंगे: दिल्‍ली हाईकोर्ट का आदेश, NSUI ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया था

Actionpunjab
5 Min Read


  • Hindi News
  • Career
  • EVMs And Paper Trails Of DUSU Elections Will Be Preserved Says Delhi Highcourt

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) इलेक्शन में इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) और इससे जुड़े पेपर ट्रेल्स को प्रिजर्व यानी संरक्षित करने का आदेश दिया है। वोटिंग के दौरान EVM में छेड़छाड़ के आरोपों के आधार पर दायर की गई याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की।

पूर्व DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री और इस साल अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रही NSUI की जोस्लिन नंदिता चौधरी ने ये याचिका दायर की थी। उनका आरोप है कि 18 सितंबर, 2025 को हुए मतदान में EVM से छेड़छाड़ की गई थी। इसलिए चुनाव को रद्द कर ज्यूडिशियल मॉनिटरिंग में दोबारा चुनाव कराए जाएं।

NSUI ने वीडियो पोस्‍ट कर की थी शिकायत

कोर्ट ने कहा, ‘रिट याचिका इस प्रेयर के साथ दायर की गई है कि अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान की प्रक्रिया को रद्द किया जाए, क्योंकि EVM में छेड़छाड़ हुई है।’

याचिका के अनुसार, कई कॉलेजों में मतदान के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। खासकर आरोप यह है कि EVMs पर बैलेट डिस्प्ले में ABVP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम के सामने नीली स्याही से निशान लगे हुए थे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से पेश हुए वकील मोहनिंदर रुपल ने कहा, ‘यहां कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। सिर्फ किसी ने अंगूठे का निशान लगा दिया था, इसे टैंपरिंग नहीं कहा जा सकता।’

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि ये निशान हर मतदाता को स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे और उनका उद्देश्य मतदाताओं को प्रभावित करना, दबाव डालना या एक विशेष उम्मीदवार की ओर हाईलाइट करना था। उनके मुताबिक इस तरह की छेड़छाड़ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया की नींव को हिला देती है। इससे चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता, गोपनीयता और सभी उम्मीदवारों की समानता को नुकसान पहुंचाती है।

अंतरिम आदेश में कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के चीफ इलेक्शन ऑफिसर को निर्देश दिया कि EVMs, पेपर ट्रेल और चुनाव से रिलेटेड डॉक्युमेंट्स को प्रिजर्व करके रखा जाए। मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।

कोर्ट ने लग्‍जरी गाड़‍ियों के इस्‍तेमाल पर भी जताई थी नाराजगी

दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले सप्‍ताह DUSU चुनावों में प्रचार के लिए बेंटले, रोल्स रॉयस, फरारी जैसी लग्जरी गाड़ियों और JCB तक के इस्तेमाल पर कड़ी नाराजगी जताई थी। हाईकोर्ट ने कहा कि उम्मीदवारों ने पिछले साल के आदेश से कोई सबक नहीं लिया। पिछले साल भी चुनाव में उत्पात और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण चुनाव परिणाम रोके गए थे।

मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने टिप्पणी की- ‘यह बहुत ही दुखद है और हमारे समाज की लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। छात्रसंघ चुनावों में इस तरह का प्रचार कैसे हो सकता है? जेसीबी, लग्जरी कारें, बड़ी-बड़ी गाड़ियां… यह अभूतपूर्व है। ये गाड़ियां कहां से आती हैं – बेंटले, रोल्स रॉयस, फरारी? छात्र इन्हें कैसे ला रहे हैं? हमने तो कभी सुना भी नहीं।’

19 सितंबर को इलेक्‍शन के नतीजे जारी किए गए हैं। 18 सितंबर को 2 शिफ्ट में वोटिंग हुई थी। प्रेसिडेंट पद के लिए ABVP से आर्यन मान, NSUI से जोशलिन नंदिता चौधरी और लेफ्ट यूनियन से अंजलि मैदान में थे। कुल 21 कैंडिडेट्स प्रेसिडेंट के पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे।

इस साल केवल हाथ से बने पोस्‍टर्स से प्रचार

इस साल यूनिवर्सिटी ने पोस्‍टर बांटने के नियम में बदलाव किया था। यूनिवर्सिटी ने कहा था कि प्रचार में केवल हाथ से बने पोस्टर्स ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। प्रिंटेड पोस्टर या होर्डिंग इस्‍तेमाल नहीं होंगे। इसके अलावा दीवारों, सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाने या दीवारों पर ग्रैफिटी बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया था।

—————————-

ये खबरें भी पढ़ें…

DU स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट बने ABVP के आर्यन मान: संजय दत्त-मासूम शर्मा ने वोट अपील की, पिता और भाई मशहूर शराब कारोबारी, जानें कंप्लीट प्रोफाइल

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी DUSU इलेक्शन 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी बैक्ड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP के आर्यन मान प्रेसिडेंट चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस बैक्ड नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया। पूरी प्रोफाइल पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *