Vande Bharat Train Collides With Bike Near Agwanpur Crossing, Major Accident Averted | सोनीपत में वंदे भारत ट्रेन से टकराई बाइक: युवक ने छलांग लगाकर बचाई जान; बंद फाटक कर रहा था पार – Sonipat News

Actionpunjab
2 Min Read


गन्नौर के अगवानपुर के नजदीक बाइक सवार बंद फाटक से बाइक निकाल रहा था। इसी दौरान चपेट में बाइक आ गई

सोनीपत में दिल्ली-पानीपत रेलवे लाइन पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा होने से टल गया। अगवानपुर में फाटक बंद होने के दौरान युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान वंदे भारत ट्रेन आ गई और वह टकरा गया।

.

गनीमत रही कि युवक ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और करीब 100 मीटर तक घिसटते हुई चली गई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।

बंद फाटक पार करने की कोशिश

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6 बजे युवक बाइक पर सवार होकर बंद फाटक को पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पानीपत की ओर तेज रफ्तार से जा रही वंदे भारत ट्रेन वहां पहुंच गई। ट्रेन को नजदीक देखकर युवक ने तुरंत बाइक से छलांग लगाई और मौके से फरार हो गया।

वंदे भारत ट्रेन के नीचे आई बाइक

वंदे भारत ट्रेन के नीचे आई बाइक

ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, इसके बावजूद ट्रेन बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे के कारण बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेन भी रुक गई। करीब 20 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बन गई।

कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के अगले हिस्से में फंसी बाइक को बाहर निकाला

कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के अगले हिस्से में फंसी बाइक को बाहर निकाला

सूचना मिलते की मौके पर पहुंची जीआरपी

सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस और सोनीपत से तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के अगले हिस्से में फंसी बाइक को बाहर निकाला और तकनीकी खामी को दूर किया। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना किया गया।

गन्नौर जीआरपी चौकी इंचार्ज नरेश कुमारी ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फरार युवक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *