Ludhiana-Jagraon-Chakhar-village-panchayat-land-dispute | लुधियाना में 39 साल से अधूरा पड़ा कॉलेज प्रोजेक्ट: 18 एकड़ जमीन वापसी की मांग, कोर्ट का पंचायत के पक्ष में फैसला – Jagraon News

Actionpunjab
2 Min Read



एडीसी से मिलने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल।

लुधियाना जिले के जगराओं के गांव चकर में पंचायती जमीन को लेकर विवाद सामने आया है। गांव की पंचायत ने 1986 में संत अमर सिंह बडूंदी को कॉलेज निर्माण के लिए 18 एकड़ जमीन दी थी, लेकिन 39 साल बाद भी वहां कॉलेज नहीं बना।

.

2013 में पंचायत ने केस किया दायर

बता दें कि पंचायत ने 2013 में कोर्ट में केस दायर किया। 25 अक्टूबर 2018 को कोर्ट ने पंचायत के पक्ष में फैसला सुनाया। इस दौरान पंचायत और ग्रामीणों ने जमीन पर गेहूं की फसल भी बोई थी। बाद में संत अमर सिंह ने दोबारा केस दायर किया, लेकिन कोर्ट ने फिर पंचायत के पक्ष में फैसला दिया।

जमीन आज तक पड़ी खाली

हालांकि, 2018 से 2024 तक की पंचायत ने जमीन पर कब्जा नहीं किया। इस वजह से जमीन आज भी खाली पड़ी है। इस मुद्दे को लेकर पंजाब किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बूटा सिंह चकर और भारतीय किसान यूनियन एकता डकोदा के जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहड़का के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त जनरल राकेश कुमार से मुलाकात की।

एडीसी ने नेताओं की मांग सुनी

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की, कि पंचायती जमीन तुरंत वापस की जाए। साथ ही इसका उपयोग गांव के विकास के लिए किया जाए। एडीसी ने नेताओं की मांगों को सुना और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *