congress working committee meeting for the first time in patna | CWC की मीटिंग, दिल्ली से पटना के लिए निकले राहुल: तेलंगाना और कर्नाटक के CM पहुंचे; सोनिया और प्रियंका भी आएंगी

Actionpunjab
6 Min Read


पटनाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

आजादी के बाद पहली बार आज यानी 24 सितंबर को पटना में वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होने जा रही है। मीटिंग सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगी। राहुल गांधी मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना के लिए निकल गए हैं।

बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार देर शाम ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक CM सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना के CM रेवंत रेड्‌डी, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, भूपेश बघेल, जीतू पटवारी और हरीश चौधरी भी पटना पहुंच चुके हैं।

तेलंगाना में CWC की बैठक के बाद कांग्रेस की सरकार बनी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी का दावा है कि मीटिंग बिहार में सत्ता परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

साल 2023 में तेलंगाना में चुनाव के वक्त कांग्रेस ने वहां CWC की बड़ी बैठक की थी, जिसके बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। इस बैठक से कांग्रेस पार्टी को वहां फायदा भी मिला था।

इस बैठक के जरिए बिहार चुनाव में कांग्रेस खुद को केंद्र में रखने की कोशिश करती नजर आएगी। कांग्रेस पार्टी इस बड़ी बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं में भी जान फूंकने की कोशिश करेगी।

CWC की मीटिंग के लिए पटना पहुंचने लगे कांग्रेस नेता

राहुल गांधी दिल्ली से पटना के लिए निकल चुके हैं।

राहुल गांधी दिल्ली से पटना के लिए निकल चुके हैं।

तेलंगाना के CM रेवंत रेड्‌डी CWC की मीटिंग के लिए पहुंच चुके हैं।

तेलंगाना के CM रेवंत रेड्‌डी CWC की मीटिंग के लिए पहुंच चुके हैं।

कर्नाटक CM सिद्धारमैया बुधवार सुबह पटना पहुंचे हैं।

कर्नाटक CM सिद्धारमैया बुधवार सुबह पटना पहुंचे हैं।

CWC की बैठक के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया बुधवार सुबह पटना पहुंचे हैं

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राहुल गांधी दिल्ली से पटना के निकल चुके हैं

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देर रात तैयारियों का जायजा लिया।

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैठक के दौरान विधेयक होगा पास, मसौदा तैयार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि ‘इस बैठक को लेकर बिहार में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। कांग्रेस के सभी बड़े लीडर यहां आ रहे हैं। उनकी मेजबानी के लिए हम तैयार हैं। इस बैठक के दौरान विधेयक भी पास कराया जाएगा। इसका मसौदा तैयार है, बैठक के दिन ही वह एक्सपोज होगा।’

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

30,000 स्क्वायर फीट में जर्मन हैंगर बनाया गया है

सदाकत आश्रम में 30,000 स्क्वायर फीट में तैयार किए जा रहे जर्मन हैंगर टेंट में मीटिंग होगी। सभी नेता बैठकर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह टेंट पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड है। इसमें बिहार के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों के संस्कृति को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया जाएगा। कोलकाता से खास झूमर और डिजिटल वर्म लाइट मंगाए गए हैं।

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पटना के 4 बड़े होटल में 175 कमरे बुक

कांग्रेस प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए राजधानी के चार बड़े होटलों में 175 कमरे बुक किए गए हैं। वहीं, लीडर्स के साथ आने वाले स्टाफ के लिए भी कमरों की बुकिंग की गई है। छोटे-बड़े होटल मिलाकर कुल 300 कमरों की बुकिंग है।

मीटिंग से पहले कांग्रेस ऑफिस में विशेष लाइटिंग की गई है।

मीटिंग से पहले कांग्रेस ऑफिस में विशेष लाइटिंग की गई है।

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के 3 प्रदेशों के मुख्यमंत्री आएंगे

मीटिंग में CWC के सभी मेंबर सहित कांग्रेस शासित 3 प्रदेशों के मुख्यमंत्री आएंगे। इसमें हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सिद्धरमैया शामिल हैं। वहीं, इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के उपमुख्यमंत्री, CLP लीडर्स, एमपी, एमएलए शामिल होंगे।

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राहुल गांधी के लिए लिट्टी-चोखा किया जा रहा तैयार

नवरात्र को देखते हुए खाने के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। पटना जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि CWC की मीटिंग में वेजीटेरियन खाना रहेगा। राहुल गांधी के लिए खास तौर पर बिहार का लिट्टी-चोखा तैयार किया जा रहा है।

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आजादी के बाद बिहार में यह पहली बैठक

बिहार में आजादी के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की यह पहली बैठक है। इससे पहले यह बैठक 1912, 1922 और 1940 में हुई थी। मौलाना मजहरूल हक ने 1921 में 21 एकड़ जमीन दी थी, जिस पर सदाकत आश्रम की स्थापना हुई थी।

इतिहास के पन्नों में इसलिए सदाकत आश्रम का विशेष महत्व है, क्योंकि यहां से आजादी की लड़ाई की रणनीति बनी थी। इसी आश्रम में महात्मा गांधी, राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरू ने आजादी की लड़ाई की रूपरेखा तैयार की थी।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *