Punjab-Ludhiana-Congress-Leader-Brother- Murdered-Police-Investigate-News| Ludhiana-Police-Check-CCTV-Mobile Dump-News | लुधियाना में कांग्रेसी नेता के भाई की हत्या का मामला: पुलिस ने खंगाले 50 CCTV कैमरे; अंधेरे की वजह से नहीं मिल रही फुटेज – Ludhiana News

Actionpunjab
5 Min Read


साहनेवाल इलाके में यह वह शराब का ठेका है जहां अमित बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी।

पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस नेता अनुज के भाई अमित की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। 100 रुपए के मामूली विवाद में हुई इस हत्या के बाद भी पुलिस हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

.

हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने अमित को एक अहाते (शराब पीने का ठिकाना) में घेरकर गोलियां मारीं। घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण पुलिस को जांच में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हत्या के बाद बदमाश बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से फरार हो गए और जिस रास्ते से वे भागे, वहां अंधेरा होने के कारण भी पुलिस को कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस अधिकारी साहनेवाल से लुधियाना हाईवे और साहनेवाल से खन्ना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अब तक 50 से अधिक कैमरे देख चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

मृतक अमित के घर पर शोकग्रस्त माहौल।

मृतक अमित के घर पर शोकग्रस्त माहौल।

डंप उठा चैक किए जा रहे एक्टिव मोबाइल नंबर

पुलिस ने अब सोमवार रात 9 बजे से रात 12 बजे तक का डंप उठाया है। इस समय दौरान घटना स्थल के आस-पास जो भी मोबाइल एक्टिवेट होगा उसके बारे पुलिस को पता चल जाएगा जिससे हत्यारों को ढूंढने में मदद मिल सकती है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि अमित भी थोड़ा गुस्से वाला व्यक्ति था।

हत्यारों ने जब नमकीन और चिप्स खाने के बाद पैसे देने में आना-कानी की तो अमित को भी गुस्सा आ गया था जिस कारण ये मामला झड़प तक पहुंच गया। पुलिस अमित के परिवार से भी पता करने में जुटी है कि उसकी किसी के साथ कोई पुरानी दुश्मनी तो नहीं थी। पुलिस अब अहाते में काम करने वाले प्रमोद से भी पूछताछ कर रही है। उसे अब अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज दिखाए जा रहे है ताकि वह हत्यारों को पहचान सके।

कांग्रेसी नेता अनुज जानकारी देते हुए।

कांग्रेसी नेता अनुज जानकारी देते हुए।

मृतक के भाई ने यह जानकारी दी… अहाता चलाता था अमित, बिल मांगने पर बहस हुई: मृतक के भाई अनुज ने बताया है कि नंदपुर सूए के पास उनका भाई अमित अहाता चलाता था। उन्होंने बताया- बीती रात करीब पौने 11 बजे अमित अपने अहाते के पास ही था। अहाते में 3 युवक बाइक पर आए जिन्होंने कुछ खाना-पीना किया। इसके बाद जब उनसे पैसे मांगे गए तो उन लोगों ने बहस शुरू कर दी।

एक युवक ने पिस्टल से गोली मारी, दिल के पास लगी

अनुज के बताया है- अमित जब उन युवकों से कहना लगा कि आपने खाया है तो पैसे दीजिए तो एक युवक ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया। गोली अमित के दिल के पास लगी, जिस कारण वह उसी समय खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया। हमें तुरंत अहाता कर्मी ने सूचित किया। मौके पर पहुंचे तो अमित का काफी खून बह चुका था। उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

2 बच्चों का पिता था मृतक

मृतक के भाई ने बताया है कि उनका परिवार करीब 25 साल से साहनेवाल इलाके में रहता है। अमित भी शादीशुदा था। करीब 17 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके 2 बच्चे है। अनुज ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिया है कि हमलावरों को जल्द पकड़ लेंगे। वारदात को अंजाम देकर तीनों बाइक सवार मौके से भाग गए थे। हालांकि, बदमाश कौन थे, इसका पता नहीं चल पाया।

केवल 100 रुपए के लिए हत्या की

कांग्रेसी नेता अनुज कुमार ने कहा- बाइक सवार बदमाशों की मोटर साइकिल पर नंबर प्लेट नहीं थी। सिर्फ 100 रुपए को लेकर बदमाशों ने मेरे भाई अमित की हत्या की है। पता चला है कि गोली मारने के बाद पहले बदमाश भाग गए थे, लेकिन फिर दोबारा वे अहाते पर यह देखने आए है कि अमित मर गया या बच गया। इस कारण हमें शक है कि किसी दुश्मनी के कारण मेरे भाई की हत्या की गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *