Now electricity will remain off for several hours in the morning as well as in the afternoon. | बिजली बंद रहेगी: अब सुबह के साथ दोपहर में भी कई घंटे बंद रहेगी बिजली – Bikaner News

Actionpunjab
2 Min Read



दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस और फीडर के रखरखाव के साथ ही पेड़ों की छंटाई के लिए बिजली कंपनी बीकेईएसएल शुक्रवार को शहर के अनेक क्षेत्रों में अलग अलग समय बिजली कटौती कर रही है।

.

सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक

  • पुरानी गिनानी, बेलासर हाउस के पास, किशन पैलेस, महाजन डेरा के पास, केशरिया हनुमान मंदिर, पीर जी की चक्की के पास, एपीडीपी मावा भंडार के पास, पुलिस लाइन, साखू डेरा के पास, पुलिस लाइन रोड, आदि।

सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक

  • हनुमान मंदिर चौखुटी फ्लाईओवर के नीचे, नगर निगम भंडार के पास, चौखुटी, कमला कॉलोनी आदि।

सुबह 08:00 बजे से 11:00 बजे तक

  • मेघवालों का मोहोल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टॉवर, रिड़मलसर गांव, एमएन कॉलेज, गणेशम रिजॉर्ट, रिद्धि सिद्धि रिजॉर्ट, टोल नाका के पास, गंगा रिजॉर्ट का क्षेत्र।

सुबह 06:30 बजे से 11:00 बजे तक

  • अलख सागर कुआं के आस-पास का क्षेत्र।

दोपहर 03:00 बजे से सायं 06:30 बजे तक

  • माल गोदाम रोड।

सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक

  • पवनपुरी, सैक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी, नागणेची मार्केट एवं स्कीम, गढ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, साई बाबा मन्दिर, सुदर्शना नगर, करनी नगर सैक्टर 6-7 का क्षेत्र।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *