2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो घर में हो रहे लगातार झगड़ों से सुर्खियों में है। कुछ समय पहले ही एक झगड़े के बीच बसीर अली ने आवेज दरबार के किरदार पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद अब आवेज की भाभी और शो की पूर्व विजेता गौहर खान बसीर पर भड़क गई हैं।
गौहर खान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बसीर और आवेज के झगड़े के वीडियो के साथ लिखा है, बसीर को बेवजह आवेज को टारगेट करना है। बेवजह। हीरो बनने के चक्कर में इंसान कितना विलेन वाला काम करता है।

बसीर अली को मांगनी पड़ी आवेज के परिवार से माफी
बीते हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में बसीर अली और आवेज दरबार के बीच जमकर झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों ने एक दूसरे के किरदार पर सवाल उठाए थे। इस हफ्ते भी शो में कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसमें आवेज को दिखाया गया था कि किस तरह बसीर अली, अमाल मलिक और जीशान से ये कह रहे थे कि नगमा के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद आवेज कई लड़कियों को मैसेज करते है। सभी घरवालों की मौजूदगी में क्लिप देखने के बाद आवेज का ब्रेकडाउन हो गया। वो बार-बार किरदार की सफाई देते हुए फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए।

आवेज की हालत देखकर सभी घरवालों ने बसीर को समझाया, जिसके बाद उन्होंने आवेज, उनके परिवार और गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वो कुछ गलतफहमियों की वजह से आवेज के किरदार पर उंगली उठा रहे थे, जिसका उन्हें पछतावा है।

झगड़ों के चलते विवादों में है शो
रियलिटी शो के इस सीजन में सिंगर अमाल मलिक, इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल, आवेज दरबार, गैंग्स ऑफ वासेपुर राइटर जीशान कादरी, स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट वसीर अली, एक्टर गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, कॉमेडियन प्रणीत मोरे, नीलम गिरी, मृदुल, शहबाज गिल और नेहल चुडासमा कंटेस्टेंट हैं।
शो में अमाल मलिक- अभिषेक बजाज, जीशान कादरी- कुनिका सदानंद, आवेज-नीलम के बीच हुए झगड़े भी सुर्खियों में रह चुके हैं।
ये कंटेस्टेंट हो सकता है इस वीक शो से बाहर
इस हफ्ते घर से एविक्ट होने के लिए आवेज दरबार, प्रणीत मोरे, मृदुल, नीलम गिरी और गौरव खन्ना नॉमिनेटेड हैं। सोशल मीडिया पर वोटिंग लिस्ट वायरल हो रही है, जिसके अनुसार, आवेज दरबार को दूसरे कंटेस्टेंट्स के मुकाबले सबसे कम वोट मिले हैं।
लीगल पचड़ों में फंसा है बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 कानूनी पचड़ों में फंस गया है। म्यूजिक लाइसेंस ऑर्गेनाइजेशन PPL (फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड) ने शो के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजते हुए 2 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है।
बिग बॉस के मेकर्स एंडमोल शाइन पर आरोप हैं कि उन्होंने बिना कॉपीराइट्स लिए हुए शो में फिल्म अग्निपथ के गाने चिकनी चमेली और फिल्म गोरी तेरे प्यार में के गाने धत तेरी की का इस्तेमाल किया है। इन दोनों ही गानों के राइट्स सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया के पास हैं, जबकि इसे कलर्स चैनल के शो में इस्तेमाल किया गया है।
ऑर्गेनाइजेशन ने बिग बॉस के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजने के साथ-साथ 2 करोड़ रुपए का मुआवजा और गैरकानूनी ढंग से गानों का इस्तेमाल करने पर लाइसेंस फीस की मांग की है।
रोज शो में बजाए जाते हैं अलग-अलग गाने
रियलिटी शो की थीम के अनुसार, रोजाना शो में सुबह कंटेस्टेंट्स को जगाने के लिए एक अलार्म बजता है। अलार्म के तौर पर शो में पॉपुलर फिल्मों के गाने बजते हैं। जिस पर सभी कंटेस्टेंट जमकर थिरकते हैं। ये थीम शो की शुरुआत से ही फॉलो की जा रही है। हालांकि पिछले सीजन में इन गानों की बजाए बिग बॉस का बनाया हुआ सॉन्ग चलाया जाता था।