Kaithal POLICE ARREST Drug Smugglers| Haryana News | कैथल में 1 किलो अफीम के साथ 2 तस्कर अरेस्ट: एंटी व्हीकल टीम ने पकड़ा, पुलिस को मिला 3 दिन का रिमांड – Kalayat News

Actionpunjab
2 Min Read



पुलिस टीम की गिरफ्त में नीचे बैठे दोनों आरोपी और साथ में जब्त की गई बाइक

हरियाणा के कैथल जिले में पुलिस ने राजोंद थाना क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह कार्रवाई एसपी उपासना के निर्देश पर एं

.

पुलिस टीम को मिली गुप्त सूचना

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी SI प्रदीप कुमार के नेतृत्व में ASI जसमेर सिंह की टीम गांव किठाना में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जींद जिले के अलेवा गांव निवासी गौरव और हिमांशु अफीम बेचने का काम करते हैं। वे बाइक पर अफीम लेकर जींद से कैथल की ओर जा रहे हैं। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने जींद-कैथल रोड पर नाकाबंदी की।

पुलिस को देख भागने लगे आरोपी

जींद की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत नायब तहसीलदार कलायत महेश कुमार को मौके पर बुलाया।

नायब तहसीलदार के सामने हुई तलाशी

नायब तहसीलदार कलायत महेश कुमार की मौजूदगी में ली गई तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक पॉलीथिन में 1 किलो 5 ग्राम अफीम मिली। इस संबंध में राजोंद थाने में मामला दर्ज कर SI जयभगवान ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को बाद में कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनसे पूछताछ के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *