Raipur Steel Factory Accident Photos Update | Rescue Operation | रायपुर स्टील फैक्ट्री हादसा…गर्म स्लैक गिरने से 6 मौत: 6 कर्मचारी झुलसे, इनमें 2 की हालत नाजुक, घायलों में UP-बिहार-बंगाल के मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी – Chhattisgarh News

Actionpunjab
2 Min Read



रायपुर में एक निजी फैक्ट्री में हैवी मशीन का एक बड़ा हिस्सा कर्मचारियों पर गिर गया। 6 कर्मचारियों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल लाने की तस्वीर।

रायपुर के सिलतरा में एक निजी स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत हो गई। 6 अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल लाया गया है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्

.

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर गर्म स्लैक गिरने की वजह से हादसा हुआ है। गर्म स्लैक से ही 12 कर्मचारी झुलस गए। मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने बताया कि मेंटनेंस के दौरान हादसा हुआ है। छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार और आंध्र प्रदेश समेत अलग-अलग राज्य के कर्मचारी काम कर रहे थे। मृतक कहां के रहने वाले थे, जानकारी जुटाई जा रही है। 5 घायलों से मिलकर आ रहा हैं, वह स्वस्थ हैं। कुछ को ज्यादा चोटें आई हैं।

वहीं निजी स्टील प्लांट के अंदर पुलिस के आलाधिकारी समेत SDM, TI मौजूद हैं। वहीं बड़ी तादाद में स्थानीय और मृतकों के परिजनों ने प्लांट को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री निर्माणाधीन है।

रायपुर में निजी स्टील फैक्ट्री में हादसे से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *