Akshay Kumar Asks Maharashtra CM Devendra Fadnavis How Eats Oranges | ‘आप संतरा कैसे खाते हैं?’: अक्षय कुमार ने CM देवेंद्र फडणवीस से पूछा मजेदार सवाल, मुख्यमंत्री ने भी दिया नागपुरी स्टाइल में जवाब

Actionpunjab
2 Min Read


54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने अनोखे अंदाज के चलते भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मजेदार अंदाज में सवाल किया कि आप संतरा कैसे खाते हैं?

FICCI Frames 2025 के उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कहा, सर मैंने एक बार मोदी जी से पूछा था कि आप आम कैसे खाते हैं? उस सवाल पर लोगों ने मेरा बहुत मजाक उड़ाया था। लेकिन सर मैं नहीं सुधरूंगा। आप नागपुर से हैं और नागपुर तो संतरे के लिए मशहूर है। तो सर क्या आपको संतरे अच्छे लगते हैं?

फडणवीस ने मुस्कुराते हुए हां कहा तो अक्षय ने आगे पूछा तो आप संतरा कैसे खाते हैं छीलकर या फिर उसका जूस बनाकर? इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया,मैं आपको एक और तरीका बताता हूं। संतरे को बिना छीले आधा काटिए, ऊपर थोड़ा नमक छिड़किए और फिर आम की तरह खाइए। यह तरीका सिर्फ असली नागपुर वालों को पता होता है। अक्षय कुमार ने हंसते हुए कहा, आज मैंने एक नई चीज सीखी है और मैं इसे जरूर आजमाऊंगा।

पीएम मोदी से सवाल पूछने पर हुए थे ट्रोल

बता दें, 2019 के आम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू किया था। इस दौरान एक्टर ने उनसे पूछा था कि उन्हें आम कैसे खाना पसंद है। वहीं, अक्षय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और एक्टर को उस दौरान ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *