2 nursing students died in Muktsar | मुक्तसर में एक्टिवा सवार 2 नर्सिंग स्टूडेंट की मौत: ट्रेनिंग से लौट रही थीं, बठिंडा रोड पर ट्रक ने मारी टक्कर, इनमें एक शादीशुदा थी – Muktsar News

Actionpunjab
2 Min Read



घटना स्थल पर दोनों नर्सिंग छात्राओं के क्षत-विक्षत शव।

पंजाब के मुक्तसर में दो नर्सिंग छात्राओं की मौत हो गई। दोनों छात्राएं सिविल अस्पताल, मुक्तसर साहिब से अपनी ट्रेनिंग पूरी करके घर लौट रही थीं। जब वे बठिंडा रोड पर बस अड्डे की तरफ जा रही थीं, तब पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

.

मृत छात्राओं की पहचान रेनू ( 22) और रजवीर कौर (30) के रूप में हुई। रेनू की शादी नहीं हुई थी, जबकि रजवीर कौर के दो छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस ने हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में लिया और अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिलसिलेवार समझिए पूरी घटना…

  • सेंट सहारा कॉलेज की मेडिकल की स्टूडेंट थीं: जानकारी के अनुसार, मृतकाएं सेंट सहारा कॉलेज की मेडिकल की छात्राएं थीं, जो सिविल अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थीं। वे लगभग डेढ़ बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर अपनी स्कूटी पर घर जा रही थीं।
  • तेल से भरे टैंकर की चपेट में आ गईं: जैसे ही वे मलोट-बठिंडा बाइपास रोड पर बढ़वा अस्पताल के पास पहुंचीं, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक तेल से भरे टैंकर की चपेट में आ गईं। टैंकर उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे दोनों युवतियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
  • खराब सड़क के कारण हादसा: मृतकों की पहचान रेनू कुमारी, पुत्री बलविंदर सिंह, निवासी थांदेवाला, और रजवीर कौर, पुत्री किक्कर सिंह, निवासी रूहरियां वाली के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह हादसा खराब सड़क की हालत के कारण हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ की टीम और बस अड्डा पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *