Actor Vijay Rally Stampede; Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) LIVE Update | Tamil Nadu Karur | एक्टर विजय की रैली में भगदड़, अबतक 39 मौतें: अपनी ही रैली में देर से पहुंचे, हादसे के बाद सीधे चेन्नई गए, संवेदना तक नहीं जताई

Actionpunjab
4 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Actor Vijay Rally Stampede; Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) LIVE Update | Tamil Nadu Karur

करूर, तमिलनाड़ू3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तमिलनाडु की राजनीति के कई बड़े चेहरे फिल्मी दुनिया से सियासत में आए। इनमें विजय थलापथि नया नाम है। - Dainik Bhaskar

तमिलनाडु की राजनीति के कई बड़े चेहरे फिल्मी दुनिया से सियासत में आए। इनमें विजय थलापथि नया नाम है।

तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में 27 सितंबर की शाम को भगदड़ मच गई। हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई। इनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। 51 लोग ICU में भर्ती हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

दरअसल, एक्टर विजय ने 2 फरवरी 2024 को टीवीके बनाई। विधानसभा चुनाव 2026 में उतरने की घोषणा की। इसके चलते राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं। करूर में भी इसी मकसद से रैली रखी गई।

विजय का मकसद जनता को पार्टी का एजेंडा, विचारधारा और सुधार योजनाएं समझाना है। वे खुद को सत्तारूढ़ डीएमके के सबसे बड़े विरोधी के रूप में पेश करना चाहते हैं।

टीवीके के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया कि एक्टर विजय दोपहर 12 बजे तक सभा स्थल पर पहुंच जाएंगे, इसके बाद सुबह 11 बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। लेकिन विजय शाम 7.40 बजे आए।

रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन थी। 50 हजार की भीड़ जमा हो गई। रैली में विजय को बताया गया कि 9 साल की एक बच्ची खो गई है, उन्होंने उसे तलाशने की अपील की, जिससे वहां भगदड़ मच गई।

हादसे के बाद गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। घटना के बाद विजय न तो घायलों से मिले, न उन्होंने कोई संवेदना जताई, बल्कि वे चार्टर्ड फ्लाइट से सीधे चेन्नई चले गए।

हालांकि उन्होंने X पर लिखा- ‘मेरा दिल टूट गया है। मैं बहुत दर्द और दुःख महसूस कर रहा हूं। मैं करूर में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’

विजय की रैली में जुटी भीड़ की तस्वीरें…

विजय की रैली में भीड़ की वजह…

भगदड़ की वजह 60 फीट लंबी प्रचार बस को 100 फीट चौड़ी भीड़ भरी सड़क पर ले जाना रहा। आयोजकों ने वैकल्पिक रास्ते के बजाय भीड़ को चीरने की कोशिश की। इससे दबाव बढ़ा, लोग गिरते गए। और सियासी रैली त्रासदी में बदल गई।​​​​​​​​​​​​​​

एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से जुड़े मामले के अपडे‌ट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

CM स्टालिन घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैप से समझें हादसा कहां हुआ…

करूर की घटना यूं ही नहीं घटी…

राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और पर्यवेक्षकों ने टीवीके की सभाओं की अराजक प्रकृति पर चिंता जताई थी। विक्रवंडी, मदुरै और कोयंबटूर में पार्टी की रैलियों में लगातार भारी, बेकाबू भीड़ उमड़ती थी, जो कई किलोमीटर लंबी होती थी।

विजय की लोकप्रियता, वीकेंड के दिन,स्कूल की छुट्टियों में इवेंट करने की रणनीति के कारण रैलियों में क्षमता से ज्यादा लोग पहुंचते थे।

सुरक्षा मानदंडों की अवहेलना की शिकायतों के बावजूद, भीड़ कंट्रोल करने के बुनियादी ढांचे या योजना में सुधार किए बिना रैलियां जारी रहीं। इसका परिणाम शनिवार को सामने आया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *