Accident outside Jalandhar former minister Manoranjan Kalia house newspaper distributor injured | Jalandhar | former minister Manoranjan Kalia | जालंधर में पूर्व मंत्री के घर के बाहर एक्सीडेंट: लड़की ने हॉकर पर कार चढ़ाई; मनोरंजन कालिया की गाड़ी-घर में मारी टक्कर – Jalandhar News

Actionpunjab
3 Min Read


घटना में क्षतिग्रस्त हुई युवती की गाड़ी और पीड़ित की साइकिल।

पंजाब के जालंधर में पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर आज यानी रविवार को सुबह कार सीख रही युवती ने एक्सीडेंट कर दिया। जिसमें अखबार बांटने वाला एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवती ने कार बैक करते हुए ये हादसा कर दि

.

घटना में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया की निजी गाड़ी और उनका घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले में पीड़ित का इलाज सिविल अस्पताल जालंधर से करवाया गया।

हादसे में घायल हुआ अखबार बांटने वाला दीपक।

हादसे में घायल हुआ अखबार बांटने वाला दीपक।

पीड़ित बोला- अखबार बांटने जा रहा था, लड़की ने गाड़ी चढ़ाई

रस्ता मोहल्ला का रहने वाले दीपक ने बताया कि ये सारी घटना सुबह करीब सवा सात बजे हुई। मैं अपनी साइकिल पर सवार होकर अखबार बांटने के लिए जा रहा था। इतने में बैक कर रही गाड़ी आकर मुझसे टकरा गई। ये घटना शास्त्री मार्केट चौक के पास हुई। घटना में मैं अकेला जख्मी हुआ था। लोगों की मदद से मुझे सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया था।

वहीं, मंत्री मनोरंजन कालिया के मुताबिक जो गाड़ी उनकी क्षतिग्रस्त हुई है, वह उन्होंने कुछ माह पहले ही ली थी, क्योंकि पिछली गाड़ी उनकी ग्रेनेड हमले में क्षतिग्रस्त हो गई थी।

क्षतिग्रस्त हुई पूर्व मंत्री कालिया की गाड़ी।

क्षतिग्रस्त हुई पूर्व मंत्री कालिया की गाड़ी।

एएसआई बोले- गाड़ी 18 साल की लड़की चला रही थी।

घटना स्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि ये हादसा सुबह सात बजे हुआ था। सूचना मिलते ही हमारी टीमें मौके पर पहुंच गईं थी। हादसा पूर्व मंत्री कालिया के घर के बाहर हुआ था। गाड़ी ने पहले एक साइकिल वाले को टक्कर मारी थी।

जिसके बाद उक्त गाड़ी पीछे खड़ी पूर्व मंत्री कालिया की गाड़ी से टकराई। हादसे के बाद लड़की घबरा गई थी, जिसके चलते उसने आगे बढ़ने के लिए फिर से रेस दबा दी, जिससे वह फिर कालिया के घर से उक्त गाड़ी टकराई।

पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। जिसकी हालत खतरे से बाहर है। जख्मी लड़की की उम्र करीब 18 वर्ष है। फिलहाल जख्मी व्यक्ति द्वारा इलाज करवाया जा रहा है। जांच के बाद मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *