हिसार का अग्रोहा थाना (फाइल फोटो)
हिसार के अग्रोहा में पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गांव नंगथला के एक घर और दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 5 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपी को पूछताछ करने के बाद अदा
.
पुलिस ने मामले में एक अन्य आरोपी गुलशन उर्फ गुल्लू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उससे पुलिस ने चोरी किए गए सोने के आभूषण भी बरामद किए थे।
आरोपियों ने दुकान और मकान में की थी चोरी
उप निरीक्षक सतपाल ने बताया कि थाना अग्रोहा में 22 सितंबर 2025 को गांव नंगथला निवासी प्रेम सिंह ने उसकी दुकान और मकान से नकदी और आभूषण चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना अग्रोहा में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
जांच करने के बाद पुलिस द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई करते पहले गुलशन उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ के आधार पर दूसरे आरोपी अमन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे भी जेल भेज दिया गया है।