संतोष कुशवाहा | बदौसा(नरैनी), बांदा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक (फाइल फोटो)
बांदा के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क हादसा हुआ। नरैनी रोड पर नो-एंट्री के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में एक अधेड़ बाइक सवार की जान चली गई।
मृतक की पहचान गर्गन पुरवा निवासी मुखराम कोटार्य के रूप में हुई है। वह अतर्रा ग्रामीण के पूर्व प्रधान बच्चीलाल कोटार्य के छोटे भाई थे। मुखराम रात करीब साढ़े आठ बजे नरैनी से काम निपटाकर लौट रहे थे, तभी अतर्रा से आ रहे एक बिना लाइट वाले ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में मुखराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सीएचसी अतर्रा पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुखराम कोऑपरेटिव बैंक भदोही में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और दशहरे की छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे।
परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नशे में था और दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए बांदा मुख्यालय भेज दिया है। मुखराम अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं।