Punjab Information and Public Relations Department Joint Director Preet Kanwal Mother Death and Funeral Update | पंजाब IPR संयुक्त निदेशक की मां का निधन: चंडीगढ़ में हुआ अंतिम संस्कार, कई दिनों से चल रही थीं बीमार – Chandigarh News

Actionpunjab
3 Min Read



पंजाब के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक प्रीत कंवल सिंह की मां का निधन। चंडीगढ़ स्थित श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार।

पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक प्रीत कंवल सिंह की माता स्वर्णजीत कौर का निधन हो गया। वे 80 वर्ष की थीं और कुछ समय से बीमार चल रही थीं। सोमवार को चंडीगढ़ सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे प्रीत कंवल न

.

इस मौके पर कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं और श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. स्वर्णजीत कौर अपने पीछे पति बहादुर सिंह, पुत्र अमनदीप सिंह, प्रीत कंवल सिंह और पुत्री एडवोकेट गगन मोहिनी को छोड़ गई हैं।

अंतिम विदाई के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री के ओएसडी (मीडिया) अमनजोत सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक संदीप सिंह गाडा ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

कई अधिकारी व गणमान्य लोग रहे मौजूद

श्रद्धांजलि समारोह में सीएम के निदेशक (मीडिया संचार) अनिल सैनी, आईएएस अधिकारी डीएस मंगत और सुखजीत पाल सिंह, पूर्व जस्टिस पीएस तेजी और एसएस सरो, जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक रणदीप सिंह आहलूवालिया एवं हरजीत सिंह ग्रेवाल, संयुक्त निदेशक इशविंदर सिंह ग्रेवाल एवं मनविंदर सिंह, उप निदेशक शिखा नेहरा, गुरमीत सिंह खैरा एवं नवदीप सिंह गिल सहित विभाग के सभी आईपीआरओ, एपीआरओ, कर्मचारीगण और कई वकील भी उपस्थित रहे।

पंजाब के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक प्रीत कंवल सिंह की माता स्वर्णजीत कौर का निधन हो गया है। वे 80 वर्ष की थीं और कुछ समय से बीमार चल रही थीं। आज चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट पर उनका संस्कार किया। इस मौके कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं ।

उनके परिवार में उनके पति बहादुर सिंह, पुत्र अमनदीप सिंह, प्रीत कंवल सिंह और पुत्री एडवोकेट गगन मोहिनी हैं। अंतिम विदाई के अवसर पर, पंजाब मुख्यमंत्री के ओएसडी (मीडिया) अमनजोत सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक, संदीप सिंह गाडा को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह अधिकारी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर, सीएम के निदेशक (मीडिया संचार) अनिल सैनी, आईएएस अधिकारी डीएस मंगत और सुखजीत पाल सिंह, पूर्व जस्टिस पीएस तेजी, पूर्व जस्टिस एसएस सरो, जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक रणदीप सिंह आहलूवालिया एवं हरजीत सिंह ग्रेवाल, संयुक्त निदेशक इशविंदर सिंह ग्रेवाल एवं मनविंदर सिंह, उप निदेशक शिखा नेहरा, गुरमीत सिंह खैरा एवं नवदीप सिंह गिल सहित विभाग के सभी आईपीआरओ, एपीआरओ एवं कर्मचारीगण और वकील उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *