बिहार के मंत्री जयंत राज को धमकी देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
पंजाब के लुधियाना से बिहार पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी पर बिहार के भवन निर्माण मंत्री और अमरपुर विधायक जयंत राज को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। आरोपी ने फेसबुक मैसेंजर पर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए
.
गिरफ्तार युवक की पहचान संदीप पासवान के रूप में हुई है, जो अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर का निवासी है। पुलिस ने धमकी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है।

लॉरेंस बिश्नोई और बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज का फाइल फोटो।
22 सितंबर को मंत्री को धमकी दी
पुलिस के अनुसार, 22 सितंबर को आरोपी ने मंत्री के फेसबुक अकाउंट पर हथियारों की तस्वीरें भेजते हुए खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर मंत्री के सचिव मोहन कुमार सिंह ने अमरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद SP उपेंद्रनाथ वर्मा ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया।
इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ अमर विश्वास और साइबर डीएसपी अनुपेश नारायण कर रहे थे। तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और लुधियाना में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। लुधियाना में किस जगह से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, इस बारे में अभी किसी अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है।
आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई वास्तविक संबंध नहीं
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई वास्तविक संबंध नहीं है। एसपी वर्मा ने बिहार मीडिया से कहा है कि आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर डर पैदा करने की कोशिश की। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।