Kapurthala old Dana Mandi bike stolen| Punjab News | कपूरथला में चोर ने अपनी बाइक छोड़ी, दूसरी चुराई: दाना मंडी में वारदात, बाद में अपनी बाइक भी ले गया – Kapurthala News

Actionpunjab
2 Min Read


कपूरथला की पुरानी दाना मंडी में बाइक चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। चोर अपनी बाइक वहीं खड़ी करके दूसरी बाइक चुरा ले गया। कुछ देर बाद वह पैदल वापस आया और अपनी बाइक भी ले गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच

.

थाना सिटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एसएसके फैक्ट्री के पास रहने वाले चंदन ने शिकायत दर्ज कराई है। चंदन दाना मंडी स्थित एक दफ्तर में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि गत दिवस वह अपनी प्लेटिना बाइक (PB-09-AK-2461) पर काम पर आए और दफ्तर के बाहर खड़ी कर दी।

वापस अपनी बाइक लेने आते हुए चोर

वापस अपनी बाइक लेने आते हुए चोर

दोपहर में हुई चोरी

शाम को जब वह घर जाने लगे, तो देखा कि उनकी बाइक दफ्तर के बाहर नहीं थी। इसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में दिखा कि दोपहर 2:50 बजे एक युवक अपनी बाइक पर आया, उसे वहीं खड़ा किया और चंदन की बाइक का लॉक खोलकर उसे चुरा ले गया।

कुछ देर बाद वही चोर पैदल घटनास्थल पर वापस आया और अपनी खड़ी की हुई बाइक भी ले गया। सिटी थाना एसएचओ अमनदीप ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत और वायरल सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसएचओ अमनदीप ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *