Rajveer Jawanda, Punjabi singer, accident, health update, ventilator, Fortis Hospital Mohali, road accident, Harbhajan Mann, Guru Dwara Amb Sahib, medical bulletin, brain injury, spine injury, critical condition | पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा 10वें दिन भी वेंटिलेटर पर: शरीर में मूवमेंट नहीं हो रही, हर कोई अरदास कर रहा; 2 दिन से मेडिकल बुलेटिन बंद – Chandigarh News

Actionpunjab
2 Min Read


एका गाने में राजवीर जवंदा। – फाइल फोटो

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत में 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई खास सुधार नहीं है। वे इस समय मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। दूसरी तरफ, पूरे पंजाब में उनके फैन्स और परिवार वाले उनकी सलामती के लिए अरदास कर रहे हैं।

.

रविवार को भी मोहाली के गुरुद्वारा श्री अम्ब साहिब में उनके लिए अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। यह पाठ राजवीर की मां और उनके साथी कलाकारों ने शुरू करवाया था। इसमें मशहूर पंजाबी गायक हरभजन मान भी शामिल हुए।

राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट 27 सितंबर को हुआ था, जब वह बाइक पर शिमला जा रहे थे। पिंजौर-नालागढ़ रोड पर अचानक रोड पर दो सांड लड़ते हुए आ गए। उन्हें बचाने की कोशिश में जवंदा की बाइक सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई।

एक्सीडेंट के बाद पहले उन्हें पंचकूला ले जाया गया और फिर हालत बिगड़ने पर मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही है, इसी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अस्पताल ने 2 दिन से बुलेटिन बंद किए जवंदा को एडमिट करने के बाद 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक अस्पताल की तरफ से रोजाना मेडिकल बुलेटिन जारी किए गए। हालांकि 3 अक्टूबर को आखिरी बुलेटिन जारी किया गया। इसके बाद अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि जवंदा की हालत पहले जैसी ही बनी हुई है, इसलिए उनके पास बताने को कुछ नहीं है। इस वजह से अब डेली मेडिकल बुलेटिन बंद किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *