Heavy rain accompanied by thunder in Alwar | अलवर में तेज बादलों की गर्जना के बीच बारिश: अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में दूसरी बार बरसे बादल, किसानों को फायदा – Alwar News

Actionpunjab
2 Min Read


अलवर शहर में सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई।

अलवर में सोमवार सुबह से घने बादल छाए हैं और हल्की बारिश भी है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी है। बारिश के कारण गर्मी का असर कम हो गया है। तापमान भी 4 डिग्री और नीचे आ गया है। जबकि पिछले कई दिनों से दिन में उमस भरी गर्मी का असर था। जिसका असर कम हो गया है। अ

.

किसानों को है फायदा

बारिश होने से किसानों को फायदा है। रबी की फसल में बुआई से पहले पानी की जरूरत कम पड़ेगी। इस समय किसान खेतों में सरसों की बुआई में लग गए हैं। कहीं पहले की बारिश में बुआई हो चुकी है। कुछ जगहों पर अब हो सकेगी। पहले की तुलना में कम पानी की जरूरत पड़ेगी। जिससे किसान को बचत हो सकेगी। हालांकि इस बार बारिश के मौसम में अच्छी बारिश हुई है। जिसके कारण कई जगहों के बांधां में पानी की आवक ठीक है। सिलीसेढ़ और आसपास के क्षेत्र में भूजल स्तर पर भी ऊपर आया है।

अलवर शहर में टेल्को चौराहे के आसपास हल्की बारिश हुई।

अलवर शहर में टेल्को चौराहे के आसपास हल्की बारिश हुई।

तेज बादलों की गर्जना, अकबरपुर में बारिश

जिले भर में तेज बादलों की गर्जन है और अकबरपुर क्षेत्र में अच्छी बारिश है। बारिश के कारण सड़कों पर पानी बहने लग गया। कुछ जगहों पर हल्की बारिश है। अकबरपुर व आसपास के क्षेत्र में अन्य जगहों की तुलना में थोड़ी ज्यादा बारिश है। अलवर शहर में भी साढ़े 8 बजे के बाद से हल्की बारिश हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *