जोधपुर और फलोदी जिले की दिशा बैठक सोमवार को हुई।
जोधपुर और फलोदी जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की वर्ष 2024-25 की त्रैमासिक संयुक्त बैठक सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में हुई। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लोक कल्याण
.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोधपुर एवं फलोदी में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि लोक सेवाओं और नागरिक सुविधाओं का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क दीपावली से पहले करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए बंद पड़े हैंडपंपों और ट्यूबवेलों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही CMHO को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने नगर निगम आयुक्त को सीवरेज प्रणाली के सुधार, साफ-सफाई सुनिश्चित करने और अतिक्रमण पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
शेखावत ने निर्देश दिए कि जिलों की सभी आंगनबाड़ियों में शौचालय, पेयजल और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय रखते हुए जनता के हित में योजनाओं का कार्यान्वयन करना चाहिए, तथा जहां बाधाएं आएं, उन्हें संवाद और सहयोग से दूर किया जाए।
बैठक में जिला कलेक्टर जोधपुर गौरव अग्रवाल एवं फलोदी की जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने अपने-अपने जिलों में संचालित प्रमुख योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कृषि विकास योजनाएं, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, डिजिटल इंडिया, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, बिलाड़ा विधायक अर्जुनराम गर्ग, भोपालगढ़ विधायक गीता बरबड सहित जोधपुर और फलोदी जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।