Haryana Fatehabad Police conduct postmortem of the woman’s body in Agroha | Fatehabad News | महिला के शव का अग्रोहा में आज होगा पोस्टमॉर्टम: पति ने राधिका से की थी दूसरी शादी; फतेहाबाद में भाई ने किया मर्डर – Fatehabad (Haryana) News

Actionpunjab
3 Min Read


मृतका रमन उर्फ राधिका। फाइल फोटो

फतेहाबाद शहर के मॉडल टाउन निवासी महिला रमन उर्फ राधिका के शव का आज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम होगा। फतेहाबाद पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर मामले में और जानकारी हासिल करेगी। हालांकि, इस मामले में पुलिस राधिका की छोटी बहन कोमल के

.

वहीं, इस मामले में खुलासा हुआ है कि रमन उर्फ राधिका जिस ठेकेदार रायसिंह के साथ रहती थी। उसने पहले भी शादी की हुई है। यानी रमन उर्फ राधिका ठेकेदार रायसिंह की दूसरी पत्नी थी। दोनों परिवारों के बीच आना जाना भी लगा रहता था। इस वारदात के समय राधिका की सात साल की बेटी सुवन्या रायसिंह की दूसरी पत्नी के पास ही गई हुई थी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार राय सिंह की पहली शादी साल 2009 में हुई थी। पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक बेटा व एक बेटी है। पहली पत्नी के बच्चों के साथ राधिका अक्सर फोटो व वीडियो भी स्टेट्स पर लगाती थी।

मॉडल टाउन स्थित वह घर, जहां रमन उर्फ राधिका का मर्डर हुआ।

मॉडल टाउन स्थित वह घर, जहां रमन उर्फ राधिका का मर्डर हुआ।

जानिए… क्या था पूरा मामला

बता दें कि, सोमवार को मॉडल टाउन में 18 वर्षीय भाई ने अपनी 33 साल की बहन का मर्डर कर दिया था। आरोपी ने अपनी बड़ी बहन पर सोटे (डंडा) से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर हालत में उसे पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी बहन के चरित्र पर शक करता था।

जानकारी के अनुसार, पंजाब के मानसा जिले के सरदूलगढ़ शहर निवासी रमन उर्फ राधिका ने सिरसा के गांव सुचान के रहने वाले रायसिंह के साथ 2016 में लव मैरिज की थी। दोनों पति-पत्नी फतेहाबाद के मॉडल टाउन में किराए पर रहते थे। रमन उर्फ राधिका ने अपनी छोटी बहन कोमल को भी अपने साथ रखा हुआ था। उसका भाई हुसनप्रीत उर्फ मोंटी भी उनके पास अक्सर आता जाता रहता था।

सरदूलगढ़ क्षेत्र में पोलीटेक्नीक का स्टूडेंट हुसनप्रीत उर्फ मोंटी पिछले चार-पांच दिन से बहन के पास आया हुआ था। सोमवार दोपहर को चरित्र संदेह को लेकर हुसनप्रीत उर्फ मोंटी की अपनी बहन रमन के साथ कहासुनी हुई। हुसनप्रीत ने पूरी प्लानिंग के साथ घर के तीनों दरवाजे बंद किए और कुंडी के पास रखे सोटे को उठाकर अपनी बहन राधिका के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

एसएचओ बोले-जांच में जुटे हुए हैं

फतेहाबाद सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में बताया कि रमन उर्फ राधिका के शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। केस दर्ज कर लिया है। आज आरोपी से पूछताछ करेंगे। रमन उर्फ राधिका की रायसिंह के साथ दूसरी शादी थी। दोनों लिव-इन में भी रहे। बाकी जांच में जुटे हुए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *