पंचकूला पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
पंचकूला पुलिस ने साइबर ठगी की वारदात में उत्तर प्रदेश के मथुरा से 2 ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस अन्य शामिल आरोपियों, बैंक खातों और ठगी में उपयोग किए गए
.
DCP क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पंचकूला निवासी शिकायतकर्ता ने 25 सितंबर को बताया कि उसने गूगल पर डॉक्टर का नंबर सर्च कर अपॉइंटमेंट बुक करने का प्रयास किया था। उस दौरान कथित डॉक्टर ने अपॉइंटमेंट के लिए 10 रुपए टोकन मनी मांगे और वॉट्सऐप के माध्यम से एक लिंक भेजा।
खाते से उड़ाए साढे 7 लाख रुपए
जैसे ही शिकायतकर्ता ने उस लिंक के माध्यम से भुगतान करने की कोशिश की, ट्रांजैक्शन असफल रहा। 27 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे शिकायतकर्ता के खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे, तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन में दो-दो लाख और एक ट्रांजैक्शन में डेढ़ लाख रुपए कट गए। इस तरह कुल 7.5 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया।
मथुरा से आरोपी गिरफ्तार
साइबर क्राइम थाना प्रभारी एसएचओ युद्धवीर सिंह की अगुआई में टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान साइबर टीम ने ट्रांजैक्शन की तकनीकी ट्रेसिंग की और ठगों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पाई गई। इसके बाद 6 अक्टूबर को विशेष टीम ने मथुरा में छापेमारी कर रोहिताश कुमार पुत्र भूपराम और रोहित पुत्र डालचंद, दोनों निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश को काबू कर लिया।