Two days of rain brings chills, city flooded with water | 2 दिन की बारिश से सर्द एहसास, इधर शहर में भरा पानी – Ludhiana News

Actionpunjab
2 Min Read


लुधियाना | दो दिन से हो रही बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर की 8 प्रमुख दाना मंडियों में दो दिन एक भी किसान धान लेकर नहीं पहुंचा। खासकर 8 नंबर दाना मंडी में तो पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा। वहीं जगराओं की मंडी में भी पानी भरा रहा। पहले बा

.

  • बेबसी: अधिकतर स्टॉल पर ऊपर वाटरप्रूफ टेंट लगे थे, फिर भी पानी साइड से भीतर तक पहुंच गया। कुछ स्टॉल में इतना पानी भर गया कि लोगों ने अपना सामान किसी तरह बाहर निकाला। कई ने तो स्टॉल ही बंद कर चले गए।
  • नुकसान: एक स्टॉल में सारा वुडन सामान था। स्टॉल में पानी आ गया था। सारा सामान पैक करके रखना पड़ा। गुड़ के स्टॉल में लगभग 50 किलो शक्कर पानी से खराब हो गई।
  • खानापूर्ति: प्रशासन देर शाम पहुंचा। तब पानी निकासी शुरू की गई। एसएचजी के लिए खाना खुले में तैयार किया जा रहा था, लेकिन बारिश से खाना नहीं बन पाया। बाहर से खाना मंगवाना पड़ा।
  • बदइंतजामी: बारिश से स्टार नाइट्स को भी रिशेड्यूल किया जा रहा है। बारिश रुकने के बाद पहुंचे लोग परेशान होते दिखे, क्योंकि कारपेट्स गीले थे और कई जगह पानी भरा हुआ था।

डीसी का दावा- पानी निकलवा दिया है: डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने भास्कर से बात करते हुए कहा कि दो दिन की लगातार बारिश की वजह से कुछ जगहों पर पानी भर गया था। शाम तक पूरे क्षेत्र में सफाई और पानी निकासी का काम पूरा करवा दिया गया है। मेले में अब प्रशासन की टीमें तैनात कर दी गई हैं। फिर भी अगर किसी को कोई समस्या आती है, तो वह सीधे एडीसी अमरजीत बैंस के नंबर (8968271703) पर संपर्क कर सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *