पानीपत में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंत्री वाल्मीकि समाज के लाेगों को प्रतीक चिन्ह व शाल भेंट करते हुए।
पानीपत में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर, हरियाणा के विकास पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल आदि कवि थे, बल्कि उन्होंने भारतीय संस्कृति की आत्मा को शब्दों में अभिव्यक्त किया। उन्होंने रामायण जैसे अमर ग्रंथ के म
.
मंत्री पंवार ने कहा कि सरकार महापुरुषों की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाकर उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उनके नाम पर संस्कृत विश्वविद्यालय और डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर छात्रावास की स्थापना की गई है। पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक पुनः विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर है।

पानीपत में महर्षि वाल्मीकि जयंती को वाल्मीकि समाज के लाेग को सम्मानित करते हुए।
जीएसटी में हुई कटौती, गरीब वर्ग को लाभ
कार्यक्रम में दौरान मंत्री ने कहा कि जीएसटी में की गई कटौती से गरीब वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान 10 सफाई मित्रों को सम्मानित किया और कूड़ा उठाने वाली नई रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंत्री को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट किया।
वाल्मीकि समाज की राष्ट्र निर्माण मे भूमिका
मंत्री पंवार ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। स्वच्छता, सेवा और समर्पण इसकी पहचान हैं। सरकार अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है जैसे डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना और दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना। उन्होंने बताया कि संत-महापुरुषों के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए संत महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना चलाई जा रही है और जल्द ही समरसता विरासत केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।

पानीपत में कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को गिफ्ट देते हुए मंत्री।
रामायण मानवीय मूल्यों की अमूल विरासत
भाजपा बीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष आर.डी. कल्याण ने रामायण को मानवीय मूल्यों की अनमोल विरासत बताया। प्राण रत्नाकर ने कहा कि वाल्मीकि ने लव-कुश को वेद-वेदांगों के साथ-साथ नैतिकता और साहस का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त डॉ. पंकज ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर एसपी भूपेंद्र सिंह, एसडीएम मनदीप कुमार, रविंद्र तुषामड़, सौरभ शर्मा, सुनील बसताड़ा, जयपान सिंह, सुभाष कबीरपंथी, राजू पहलवान, मनोज जोगी आदि मौजूद रहे।